20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kishkindha Kaandam Review: बंदर के हाथ में बंदूक और जंगल में बड़ी आग, 1 घंटे 50 मिनट की साइकोलॉजिकल थ्रिलर उड़ा देगी होश, आज ही देखें OTT पर

किष्किंधा कांडम जंगल, बंदूक और रहस्यों से भरी 1 घंटे 50 मिनट की थ्रिलर है. मलयालम सिनेमा की इस फिल्म ने 2024 में दर्शकों को हिलाकर रख दिया है.

Kishkindha Kaandam Review: मलयालम सिनेमा की फिल्म किष्किंधा कांडम ने 2024 में धमाल मचा दिया है. सिर्फ 7 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 75 करोड़ का बिजनेस किया और 900% से ज्यादा का प्रॉफिट कमाया. इसे देखकर यकीनन दर्शक दंग रह जाते हैं.

जंगल, बंदूक और एक रहस्यमयी कहानी 

कहानी एक जंगल में सेट है जहां बंदरों का राज है. अचानक पुलिस को एक बंदर का कंकाल मिलता है, और खबर फैलती है कि एक बंदर के हाथ में बंदूक है. इस बीच, एक गन चोरी हो जाती है, और पूरा इलाका सस्पेंस और डर के माहौल में डूब जाता है.

Kishkindha Kaandam Review
Kishkindha kaandam review

एक अजीब घर और उसकी उलझनें

कहानी एक घर की ओर मुड़ती है जहां का मालिक आर्मी से रिटायर्ड है और दिमागी बीमारी से जूझ रहा है. उसके बेटे की नई दुल्हन को घर में अजीब चीजें दिखती हैं, जैसे पेड़ पर लटका हुआ रेडियो. क्या इन सबका कनेक्शन है?

रात के अंधेरे में दिखा सच

एक तूफानी रात में, घर के पास जंगल में आग दिखती है और मालिक वहां कुछ छुपाने की कोशिश करता है. आखिरी 10 मिनट में कहानी ऐसा मोड़ लेती है कि दर्शक स्तब्ध रह जाते हैं.

2024 की सबसे अनोखी फिल्म

किष्किंधा कांडम रियलिटी और सस्पेंस का एक बेहतरीन मिश्रण है. यह फिल्म दर्शकों को हर पल बांध कर रखती है. दृश्यम जैसी फिल्मों से तुलना करते हुए भी यह एक लेवल ऊपर जाती है.

कहां देखने किष्किंधा कांडम ?

किष्किंधा कांडम इसी महीने 19 तारीक से डिजनी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है.

फिल्म क्यों देखें?

यह फिल्म OTT पर हिंदी में उपलब्ध है, और ऐसी थ्रिलर हर दिन नहीं बनती. इसके इंटेंस सीन और मास्टरपीस प्रेजेंटेशन इसे खास बनाते हैं.

Also read:Kishkindha Kaandam: सिर्फ 7 करोड़ के बजट में बनी थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाई पहुंची 70 करोड़ के पार

Also read:Kishkindha Kaandam Box Office: सिर्फ 7 करोड़ के बजट में बनी इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर मलयालम फिल्म ने मुंज्या को छोड़ा पीछे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें