16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Singer KK Car Collection: इन लग्जरी गाड़ियों के शौकीन थे सिंगर केके, हाल ही में खरीदा था Audi का ये मॉडल

Singer KK Car Collection: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके आज भले ही इस दुनिया में न हो, लेकिन अपने सुपरहिट गानों से वह दर्शकों के दिल में जिंदा रहेंगे. केके के गाड़ियों का काफी शौक था. उन्होंने हालही में Audi RS5 खरीदी थी.

बॉलीवुड इंडस्ट्री का चमकता सितारा केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ अब हमेशा के लिए बुझ गया है. केके का मंगलवार को 53 साल की उम्र में निधन हो गया. सिंगर कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में गए हुए थे, जहां शो के बाद वे बेहोश हो गए. बाद में जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केके के निधन से पूरी सिगिंग इंडस्ट्री को झटका लगा है. अब उनका पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें कार का काफी शौक है. उनके पास कई मंहगी गाड़िया भी है. जिसमें Audi RS5, mercedes BenZ A Class और Jeep cherokee शामिल है.

केके के पास है लग्जरी कार

दिवंगत गायक ने हाल ही में Audi RS5 खरीदी थी. ये गाड़ी उनकी फेवरेट हुआ करती थी. सिंगर ने बीते जनवरी स्मैशिंग मैटेलिक टैंगो रेड पेंट स्कीम में अपनी नई ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक की डिलीवरी ली थी. इस गाड़ी में वह अपनी वाइफ के साथ मरीन ड्राइव पर घूमते स्पॉट किए जाते थे. उन्होंने इसकी फोटो भी शेयर की थी. इस लग्जरी कार की कीमत 1.04 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

केके के पास है ग्रैंड जीप

इसके अलावा उनके पास ग्रैंड जीप चेरोकी भी थी. जिसकी कीमत 75 लाख रूपये के आसपास थी. सिंगर के पास मर्सिडीज बेंज ए क्लास भी थी. इस कार की कीमत 32.32 लाख रुपये के आसपास है. इस लग्जरी गाड़ी का प्रोडक्शन कंपनी ने साल 2019 में ही बंद कर दिया था.

Also Read: Singer KK: सुरों के जादूगर केके ने कभी नहीं ली थी संगीत की ट्रेनिंग, म्यूजिक एल्बम बनाने आए थे मुंबई
पुराने इंटरव्यू में कार के बारे में बताई थी ये बात

केके ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें बचपन से ही कार का काफी ज्यादा शौक रहा है. उन्होंने कहा, मुझे कार का काफी शौक था. इसकी वजह थी कि मेरे पापा मुझे कभी कार चलाने नहीं देते थे. हमारे पास मारुती थी. मेरी उस वक्त की गर्लफ्रेंड और अभी की पत्नी ज्योति के साथ मुझे घूमने जाना होता था, तो भी नहीं मिलता था. एक बार तो मैंने साबून पर डालकर डुप्लिकेट चाबी बनवा ली. मजेदार बात यह है कि मेरे पापा ने फिर चाबी छुपा दी थी. तो हमलोग गर्मी में कार से घूमते थे, बिना एसी की. मेरे पास अभी चार कार है. मुझे लांग ड्राइव पर जाना पसंद हूं. मुझे याद है कि जब मैं मुंबई आया था. तो मरीन ड्राइव पर बैठना अच्छा लगता था. मैं और ज्योति वहां बहुत जाते थे ट्रैन से. वहां जब मैं देखता था कि लोग टैक्सी या कार से आ रहे हैं और जा रहे थे तो मुझे लगता था कि मैं भी कार लूंगा तो यहां आऊंगा. तो अब तक मैंने जितनी भी कार ली है, उससे मैं मरीन ड्राइव जरूर जाता हूं. वहां कुछ समय बिताता हूं और फिर वापस आता हूँ. वहां जाना मुझे सुकून देता है और मेरे लिए वह नॉस्टेलजिया की तरह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें