KL Rahul और अथिया शेट्टी की शादी को लेकर सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा बयान, बताया कब होगी वेडिंग

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल क्रिकेट मैदान के साथ-साथ बाहर अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच सुनील शेट्टी ने खुद बताया कि आखिर कब उनकी बेटी दुल्हन बनने जा रही है. वहीं, सुनील ने अपने इस इंटरव्यू में शादी की तारीखों के बारे में भी बयान दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 3:04 PM
an image

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) क्रिकेट मैदान के साथ-साथ बाहर अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के साथ केएल राहुल के रिलेशनशिप के बारे में आज हर कोई जानता हैं. ऐसे में आये दिन उनकी शादी को लेकर अफवाहें उड़ती रहती हैं. इसी बीच सुनील शेट्टी ने खुद बताया कि आखिर कब उनकी बेटी दुल्हन बनने जा रही है. वहीं, सुनील ने अपने इस इंटरव्यू में शादी की तारीखों के बारे में भी बयान दिया है.

सुनील शेट्टी ने दिया बेबाक जबाव

आपको बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों ही अपने रिलेशनशिप के बारे में दुनिया को बता चुके हैं, वहीं, सुनील शेट्टी भी केएल राहुल को काफी पसंद करते हैं. सुनील शेट्टी से उनकी बेटी और केएल राहुल की शादी को लेकर किए गए सवाल पर बड़ी बेबाकी से जबाव देते हुए कहा, ‘जैसे ही बच्चे फैसल लेंगे, क्योंकि अभी राहुल के गेम्स हैं एशिया कप है, टी20 वर्ल्ड कप है, ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज है. जब बच्चों को समय मिलेगा तब शादी होगी. आराम वाले दिन में शादी नहीं हो सकती ना.’

Also Read: KL Rahul के नाम दर्ज हैं कई खास रिकॉर्ड्स, इस एक्ट्रेस के साथ है रिलेशन, देखें तस्वीरें
कब होगी केएल राहुल और अथिया की शादी

सुनील शेट्टी ने बताया कि फिलहाल ऐसा कुछ भी होने नहीं जा रहा है. अथिया और राहुल अपने वर्क कमिटमेंट को लेकर बहुत ज्यादा बिजी है और इसलिए अभी शादी होना संभव नहीं है. राहुल का टूर्नामेंट कैलेंडर बहुत व्यस्त है और केवल 1-2 दिन का ब्रेक है, इसलिए इतने कम समय में शादी नहीं हो सकती. हालांकि, समय मिलने पर शादी की प्लानिंग की जायेगी. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी 2023 की शुरुआत (जनवरी-फरवरी) में हो सकती है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि जब तक राहुल-अथिया की शादी नहीं हो जाती, फैमिली वेडिंग प्लान में चेंज कर सकती है.

Exit mobile version