कौन हैं वह एक्ट्रेस, जिनकी क्रिकेटर बुमराह संग शादी रचाने की हो रही है चर्चा

Prabhat khabar Digital

logo_app

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शादी की खबर साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन संग हो रही हैं. हालांकि अभी तक इसके बारे में कुछ ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

| instagram

logo_app

बुमराह की छुट्टी के कुछ दिन बाद ही अनुपमा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा था, 'हैप्पी हॉलीडे टू मी!' इस पोस्ट के बाद फैंस कयास लगा रहे कि दोनों शादी कर रहे.

| instagram

logo_app

अनुपमा परमेश्वरन मलयाली सिनेमा का जाना माना नाम हैं. उन्होंने 2015 में प्रेमम नाम की मूवी से अपना डेब्यू किया था.

| instagram

अनुपमा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.

| instagram

उन्होंने A Aa संग अपनी फिल्म प्रेमम के तेलुगू वर्जन में काम किया था.

| instagram

अनुपमा ने Jomonte Suvisheshangal और Shatamanam Bhavati में भी काम किया है.

| instagram

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक तसवीरें मौजूद है.

| instagram