17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Yaad Aaye’ को लेकर सुर्खियों में एक्टर आशीष सोनकर, ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज में आयेंगे नजर

know about music video yaad aaye actor ashish sonkar personal life alt balaji web series bud : एक्टर आशीष सोनकर अपने हालिया म्यूजिक वीडियो याद आए को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस सॉन्ग में आशीष के साथ शिखा पठानिया नजर आ रही हैं. इस सॉन्ग को विक्की सोनकर ने गाया है और इसके डायरेक्टर प्रिंस के कश्यप हैं.

एक्टर आशीष सोनकर अपने हालिया म्यूजिक वीडियो याद आए को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस सॉन्ग में आशीष के साथ शिखा पठानिया नजर आ रही हैं. इस सॉन्ग को विक्की सोनकर ने गाया है और इसके डायरेक्टर प्रिंस के कश्यप हैं. इस सॉन्ग के बारे में आशीष सोनकर कहते हैं कि लगातार इस गाने को मिल रही सराहना से मैं बेहद खुश हूं. यह अच्छी बात है.

उन्होंने इस सॉन्ग से जुड़े अनुभव भी शेयर किये. उन्होंने बताया, इसकी शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है. काफी अच्छा अनुभव रहा. पहाड़ों पर चढ़कर हमने शूट किया. वहां का मौसम भी बहुत अच्छा था. इस दौरान कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा का भी खासा ध्यान रखा गया था. मास्क थे ग्लव्स थे. जिनसे कनेक्टिविटी थी उन्हें पीपीई किट दिया गया था. छोटी सी ही टीम हमने रखी थी. इस टीम के साथ एक और म्यूजिक वीडियो करने की मेरी प्लानिंग है.

बता दें कि, आशीष सोनकर दूरदर्शन के शो लाल रेखा का भी अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 2015 में रेमेंड और जारा जैसे ब्रांड्स की मॉडलिंग से की थी और एक्टिंग में शार्ट फिल्मों से कदम रखा. आशीष बताते हैं कि शॉर्ट फिल्मों में उन्हें सराहा गया. कुछ अवार्ड्स भी मिले हैं. दरभंगा फ़िल्म फेस्टिवल्स, गोवा और मुम्बई फ़िल्म फेस्टिवल्स जैसे नाम शामिल हैं.

Also Read: कांची सिंह से लेकर अनुष्का तक, इन 6 एक्ट्रेस ने ठुकराया था ‘इमली’ का रोल

अक्षय कुमार को अपना आदर्श मानने वाले आशीष अपनी आनेवाली योजनाओं के बारे में कहा कि, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब मैं ज़्यादा फोकस करना चाहता हूं. मैंने हाल ही में ऑल्ट बालाजी और ज़ी फाइव की वेब सीरीज साइन की है. लॉकडाउन के बाद ये वेब सीरीज शूटिंग फ्लोर पर जाएगी. दोनों में मेरी पैरेरल लीड होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें