18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में मूवी दिखाकर भी कैसे होती है कमाई?

How OTT Platform earn, Netflix, Hotstar, Amazon Prime: इनदिनों ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का क्रेज बढ़ गया है. हाल ही में विद्या बालन (Vidya Balan) स्टारर बायोपिक फिल्म 'शकुंतला देवी' अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ हुई थी. वहीं इस महीने नेटफ्लिक्स पर जाह्नवी कपूर की फिल्‍म 'गुंजन सक्‍सेना: द कारगिल गर्ल' रिलीज होगी. इसके अलावा नेटफ्लिक्स (Netflix) और हॉटस्टार (Hotstar) जैसे प्‍लेटफॉर्म 'दिल बेचारा' और 'गुलाबो सिताबो' भी पिछले दिनों रिलीज हुई थी.

How OTT Platform earn: इनदिनों ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का क्रेज बढ़ गया है. हाल ही में विद्या बालन (Vidya Balan) स्टारर बायोपिक फिल्म ‘शकुंतला देवी’ अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ हुई थी. वहीं इस महीने नेटफ्लिक्स पर जाह्नवी कपूर की फिल्‍म ‘गुंजन सक्‍सेना: द कारगिल गर्ल’ रिलीज होगी. इसके अलावा नेटफ्लिक्स (Netflix) और हॉटस्टार (Hotstar) जैसे प्‍लेटफॉर्म दिल बेचारा और गुलाबो सिताबो भी पिछले दिनों रिलीज हुई थी. क्‍या आप जानते हैं ओटीटी प्लेटफार्म इस फिल्‍मों से कमाई करती है?

पहली बात तो यह है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की वजह से लंबे समय से सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स बंद हैं, ऐसे में फिल्‍मों को रिलीज करने के लिए फिल्‍ममेकर्स ने नया रास्‍ता अपनाया है. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि कई देशों की फिल्‍में भी OTT पर रिलीज हो रही हैं. फिलहाल जब तक कोरोना वायरस का संकट का दौर जारी रहेगा, कुछ ऐसी व्‍यवस्‍था ही जारी रखने की उम्‍मीद है.

लेकिन कमाई के मामले में बॉक्‍स ऑफिस वाला खेल नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो अगर कोई फिल्‍म ओटीटी पर रिलीज होती है तो ओटीटी राइट्स से ही लगभग 80 फीसदी राजस्व मिलता है. सैटेलाइट राइट्स से मुनाफे का भी 20 फीसदी हिस्सा निकलता है.

फिल्‍मों या वेब सीरीज को रिलीज करने के लिए ओटीटी को फिल्मों के अधिकार खरीदने होते हैं. इसके लिए निर्माता को एक रकम मिलती है. खास बात यह है कि यह डील एक ही फिल्‍म के अलग अलग भाषाओं के वर्जनों के लिए अलग होती है.

दूसरी खास बात यह है कि, कुछ फिल्‍मों का निर्माण ओटीटी प्‍लेटफॉर्म करवाते हैं. इस डील के अनुसार, कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म एक तयशुदा रकम फिल्म निर्माताओं को देता है. निर्माता उससे कम रकम से फिल्म बनाते हैं. वहीं बची हुई रकम पर भी उन्‍हें ही लाभ होता है. वहीं, अगर फिल्म निर्माताओं को इससे मुनाफा हो रहा है यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म उन्हें रकम दे रहे हैं तो फिर इन प्लेटफॉर्म्स को मुनाफा कैसे होता है… इसे ऐसे समझा जा सकता है…

TVOD- ओटीटी का हर यूजर किसी भी कंटेंट को जब डाउनलोड करता है, तो उसके लिए एक शुल्‍क अदा करता है. यानी हर डाउनलोड के लिए आप शुल्‍क देते हैं.

SVOD- कोई भी यूज़र हर महीने या एक तय सीमा के लिए राशि चुकाता है. इसके जरिये वह इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद तमाम कंटेंट देख सकता है.

AVOD- इसके अंतर्गत यूजर को कंटेट देखने का कोई चार्ज नहीं लगता है. लेकिन कंटेंट के बीच में यूजर को स्‍क्रीन पर फ्लैश हो रहे विज्ञापन देखने होते हैं. जैसे यूट्यूब फ्री है लेकिन आपको वीडियो के बीच में आनेवाले एड देखने होंगे. इन विज्ञापनों से भी ओटीटी की कमाई होती है.

बता दें कि ओटीटी शब्द ओवर-द-टॉप का शॉर्ट फॉर्म है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें