25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें कहां शूट हुआ था RRR का ‘Naato Naato’ सॉन्ग, हुक स्टेप के लिए स्टार्स ने खूब बहाया था पसीना, Photos

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर एक बड़े बजट की फिल्म है. इसे काफी समय देकर शूट किया गया है. इस फिल्म के नाचो नाचो गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई है. भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए यूक्रेन पसंदीदा शूटिंग स्थल बना हुआ है.

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की गाने नाचो नाचो ने गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब जीत लिया है. यह फिल्म की टीम के लिए ऐतिहासिक जीत है. इस गाने में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण नजर आ रहे हैं. इस जीत के फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं यह गाना कहां शूट हुआ था.

यूक्रेन में शूट हुआ था सॉन्ग

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर एक बड़े बजट की फिल्म है. इसे काफी समय देकर शूट किया गया है. इस फिल्म के नाचो नाचो गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई है. भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए यूक्रेन पसंदीदा शूटिंग स्थल बना हुआ है. साल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यूक्रेन की सरकार ने पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए था. इसी दौरान राजामौली फिल्म के अहम ‘नाचो नाचो’ गाने के लिए टीम के साथ इस देश में थे.

हुक स्टेप के लिए बहाया था खूब पसीना

अगस्त 2021 में ‘नाचो नाचो’ की टीम गाने की शूटिंग के लिए यूक्रेन में थी. जूनियर एनटीआर, राम चरण और अन्य शूटिंग के लिए दो सप्ताह तक कीव में रहे. विजय टेलीविजन को दिये एक इंटरव्यू के दौरान, जूनियर एनटीआर ने शिकायत की कि उन्हें और राम चरण को कई दिनों तक गाने के हुक स्टेप की प्रैक्टिस करनी पड़ी थी. दोनों की खूब पसीना बहाया था. अरविंद समेथा ने मजाक में कहा कि गाने की शूटिंग के दौरान राजामौली ने दोनों को खूब टॉर्चर किया किया था.

Also Read: Golden Globes 2023 LIVE: इन गानों को पछाड़कर ‘Naatu Naatu’ ने जीता अवॉर्ड, रिहाना ने दी बधाई, VIDEO
पीरियड ड्रामा फिल्म थी आरआरआर

निर्देशक एसएस राजामौली की आरआरआर 2021 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत आरआरआर 1920 के दशक में स्थापित एक पीरियड फिल्म है. जिसमें जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम की भूमिका में नजर आये थे, वहीं राम चरण ने अल्लुरी सीताराम राजू का किरदार निभाया था. फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट कैमियो रोल में नजर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें