Loading election data...

Ramayan: जब रामानंद सागर ने जामवंत को जड़ दिया था थप्पड़, ये थी वजह

Ramayan- लॉकडाउन के कारण सारे टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग बंद पड़ी है. ऐसे में जनता की मांग पर दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत जैसे बेहतरीन शो का दोबारा टेलीकास्ट किया गया.

By Divya Keshri | April 26, 2020 3:52 PM
an image

लॉकडाउन के कारण सारे टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग बंद पड़ी है. ऐसे में जनता की मांग पर दूरदर्शन पर रामायण (Ramayan), महाभारत जैसे बेहतरीन शो का दोबारा टेलीकास्ट किया गया. रामायण ने इस दौर में भी नंबर 1 टीआरपी का इतिहास रच दिया. आये दिन रामायण को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की दिलचस्प किस्से उपलब्ध रहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा है रामायण में जामवंत का किरदार निभाने वाले एक्टर राजशेखर उपाध्याय (Rajshekhar Udadhyay) और निर्माता रामानंद सागर (Ramanand Sagar) का.

Also Read: Ramayan की ‘सीता’ की वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे Rajesh Khanna, वायरल हो रही तसवीर

राजशेखर और रामानंद सागर की पुरानी दोस्ती थी. दोनों एक दूसरे को रामायण बनाने के भी बहुत पहले से जानते थे. राजशेखर को ताश खेलने का काफी शौक था और एक रोज जब रामानंद सागर अचानक राजशेखर के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वो ताश खेल रहे हैं. राजशेखर ने एक इंटरव्यू में खुद ये बात बताई कि सागर साहब ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. रामानंद सागर ने कहा कि आप इतने अच्छे इंसान हैं और आप यहां ये ताश खेल रहे हैं.

आगे राजशेखर ने बताया कि उन्होंने उसी पल ताश के पत्ते फाड़ कर फेंक दिए थे और उसके बाद कभी भी ताश नहीं खेला. राजशेखर ने ये भी बताया कि जब नाराजगी मिटी तो रामानंद सागर ने पूछा कि कोई कहानी बताइए जिस पर काम किया जा सके.

राजशेखर ने रामानंद सागर के यहां रखी रामायण की तरफ इशारा करके कहा कि इससे अच्छी कहानी क्या हो सकती है. इसमें एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस, ड्रामा, रोमांस सब कुछ तो है. राजशेखर कहते हैं कि इसके बाद रामानंद सागर को रामायण बनाने का आइडिया सूझा था.

Also Read: इस शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थीं Mahabharat की द्रौपदी, उम्र में 13 साल था छोटा

गौरतलब है कि इस किरदार के लिए राजशेखर को हर वक्त भालू का मास्क पहने रहना होता था. उनका चेहरा बालों, आर्टिफिशियल लंबी नाक और मुकुट से तकरीबन पूरा छिपा रहता था. बाकी शरीर पर नकली बाल होते थे. राजशेखर ऐसा किरदार कर रहे होते थे जिसके लिए उन्हें कोई नहीं पहचानता. हालांकि उन्होंने अपनी एक्टिंग से इस किरदार में जान डाल दी थी. वहीं राजशेखर टीवी शो विक्रम बेताल में भी नजर आए थे.

Exit mobile version