9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Koffee With Karan 8: ऋषि कपूर से पहले इस हैंडसम हंक पर नीतू कपूर का था क्रश, नाम जान करण-जीनत अमान हुए शॉक्ड!

कॉफी विद करण 8 के आगामी एपिसोड में भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार नीतू कपूर और जीनत अमान चार चांद लगाएंगी. प्रोमो को शेयर कर करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, यह एपिसोड दिग्गजों और ग्लैमर के बारे में है!!!

Koffee With Karan 8: करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 जब से शुरू हुआ है, तब से ही सुर्खियों में बना हुआ है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड की दो दिग्गज कलाकार शामिल हुई. जीनत अमान और नीतू कपूर शो में शिरकत करेंगी. इस दौरान करण उनसे कई मजेदार बातों पर चर्चा करते दिखेंगे. प्रोमो भी काफी शानदार है और इसमें रणबीर कपूर की मां ने बताय कि उनका सीक्रेट क्रश कौन था. साथ ही एक किस्सा भी शेयर किया, जो जीनत से जुड़ा हुआ है. प्रोमो पर खूब सारे रिएक्शन और कमेंट्स आ रहे हैं.

कॉफी विद करण 8 का लेटेस्ट प्रोमो होगा काफी मजेदार

कॉफी विद करण 8 के आगामी एपिसोड में भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार नीतू कपूर और जीनत अमान चार चांद लगाएंगी. प्रोमो को शेयर कर करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, यह एपिसोड लीजेंड्स और ग्लैमर के बारे में है!!! जीनत अमान और नीतू कपूर #KoffeeWithKranS8 के नवीनतम एपिसोड में कॉफी काउच में अपना आकर्षण लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं! प्रोमो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा, अनुभवी महिलाओं का प्रतिनिधित्व पसंद आया. एक यूजर ने कहा, खुशी है कि आपने अपने काउच पर एक देखने लायक मेहमान को आमंत्रित किया.

जीनत अमान और नीतू कपूर ने खोला ये राज

कॉफी विद करण 8 के प्रोमो में करण जौहर ने जीनत अमान और नीतू कपूर से कहा कि, “आपने एक साथ बहुत सारी फिल्में कीं.” फिर दोनों ने एक साथ अपनी पुरानी फिल्मों का जिक्र किया, जिसमें यादों की बारात, धरम वीर, हीरा लाल पन्ना लाल और बहुत कुछ शामिल था. वहीं, करण ने उनसे अपने समय के एक बॉलीवुड हार्टथ्रोब का नाम बताने को कहा, जिनपर उनका सीक्रेट क्रश था. इसपर नीतू ने शशि कपूर का नाम बताया. इसपर कऱण ने कहा, “आपका अपने चाचा पर क्रश थे?” इसपर उन्होंने हां कहा.

Also Read: Koffee With Karan 8: रणवीर ने दीपिका को ऐसे किया था प्रपोज, शादी का वीडियो आया सामने, कपल ने किए 3 बड़े खुलासे

नीतू कपूर ने शेयर किया जीनत अमान का ये किस्सा

इस प्रोमो में नीतू कपूर ने जीनत अमान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया. नीतू ने कहा ,“जब जीनत मंदिर जाती है और अपने शर्ट का बटन बंद कर देती है और कहती है, ‘हे भगवान मुझे माफ कर देना हमारे यहां मंदिर जाने का सिस्टम नहीं है.” जिसके बाद तीनों खूब हंसने लगते है.

Also Read: Golden Globe Awards 2024: ‘ओपेनहाइमर’ ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड, यहां चेक करें विनर्स की पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें