Koffee With Karan 8 में शाहरुख खान होंगे पहले गेस्ट, साथ में होगा ये खास शख्स, जानिए कौन है वो?

करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब कॉफी विद करण सीजन 8 में शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ आएंगे.

By Divya Keshri | July 11, 2023 2:18 PM
an image

Koffee With Karan 8: शाहरुख खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का प्रिव्यू जारी कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच किंग खान के फैंस के लिए खुशखबरी है. कहा जा रहा है कि करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 में नजर आएंगे. शाहरुख शो में किसी और के साथ नहीं बल्कि अपने बेटे आर्यन खान के साथ शिरकत करने वाले है.

कॉफी विद करण सीजन 8 में आएंगे शाहरुख खान

करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब कॉफी विद करण सीजन 8 में शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ आएंगे. दोनों इस सीजन के पहले गेस्ट होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, करण के साथ शाहरुख के रिश्ते काफी अच्छे है. इस वजह से बेटे आर्यन के साथ शो पर किंग खान ने हामी भरी. हालांकि वजह जो भी हो, पिता-बेटे की जोड़ी को शो में देखकर फैंस काफी खुश होंगे.

आर्यन खान भी आएंगे शो में

आर्यन खान अपनी पहली वेब सीरीज का निर्देशन करने के लिए पूरी तरह तैयार है और शाहरुख उसके साथ होंगे. ये पहली बार होगा कि दर्शक शाहरुख-आर्यन को साथ-साथ किसी शो में होंगे. ये देखना दिलचस्प होगा कि वो करण के सवालों का कैसे जवाब देते है. बता दें कि आर्यन सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं और वह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं.

Also Read: Jawan के लिए शाहरुख खान ने वसूली इतनी मोटी रकम! विजय सेतुपति से बेहद कम है नयनतारा की फीस

जवान का प्रिव्यू हुआ रिलीज

बता दें कि शाहरुख खान की जवान साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म में इतनी बड़ी और शानदार स्टारकास्ट को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड है. दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में छा गई. पठान के बाद शाहरुख की ये दूसरी फिल्म है, जो इस साल रिलीज हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान ने फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली. कुछ रिपोर्ट्स में उनकी फीस 40 करोड़ बताई जा रही है. सटीक आंकड़ों का खुलासा नहीं किया गया है.

Exit mobile version