18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Koffee With Karan 7: जान्हवी और सारा अली खान की इस तरह हुई दोस्ती,करण के शो में एक्ट्रेसेस ने खोले कई राज

Koffee With Karan 7 के दूसरे एपिसोड में सिजलिंग बॉलीवुड बेस्टीज और स्क्रीन फेवरेट - जान्हवी कपूर और सारा अली खान अपने स्टाइल और एडवेंचर की स्टोरीज शेयर करती नजर आएंगी.

करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ सीजन 7 (Koffee With Karan 7) की शानदार शुरुआत हो चुकी है. पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आये थे. वहीं इसके दूसरे एपिसोड में पॉपुलर एक्ट्रेस सारा अली खान और जान्हवी कपूर नजर आएंगी. यह एपिसोड 14 जुलाई को शाम 7 बजे, डिज्नी + हॉटस्टार पर एक्सक्लूसिवली एयर किया जाएगा.

स्टाइल और एडवेंचर की स्टोरी करेंगी शेयर

इस सीजन के दूसरे एपिसोड में सिजलिंग बॉलीवुड बेस्टीज और स्क्रीन फेवरेट – जान्हवी कपूर और सारा अली खान अपने स्टाइल और एडवेंचर की स्टोरीज शेयर करती नजर आएंगी. शो पर आई इस डायनेमिक जोड़ी ने भी आइकोनिक होस्ट करण जौहर के जीवन, काम और प्यार के बारे में पूछे गए सवालों पर कई दिलचस्प खुलासे किए. शो के आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे दोनों स्टार्स एक दूसरी की पड़ोसी बनने के साथ ही एक दूसरे की दोस्त भी बन गईं.

जान्हवी कपूर ने किया ये खुलासा

जान्हवी कपूर ने कहा, “हम गोवा में पड़ोसी थे और हमारा एक कॉमन फ्रेंड था. फिर एक दिन हम बात करने लगे. हमने सुबह 8 बजे तक बात खत्म की.” वहीं इस पर सारा अली खान ने कहा कि उनकी बातचीत का ये सेशन पूरी रात बात करने के बाद खत्म हुआ. दोनों ने गोवा में अपने दो दिन के स्टे में वर्क, फैमिली और इंटरेस्ट को लेकर बात की. इस तरह दोनों के बीच एक शानदार बॉन्ड बन गया.

सारा अली खान से इंप्रेस हुईं जान्हवी कपूर

अपनी ट्रेवल स्टोरीज के किस्से सुनाते हुए जान्हवी कपूर ने याद किया कि कैसे वह डिज्नीलैंड की यात्रा के दौरान सारा अली खान से पूरी तरह प्रभावित थीं. डेयरडेविल सारा अली खान ने जान्हवी को जहां भी मुमकिन हुआ लाइन में जंप करने में मदद की. एक्ट्रेस ने कहा, मैं सोचती रही कि वह कितनी मस्त है. मैं ऐसा कभी नहीं कर पाती. उनकी वजह से मुझे इंतजार भी नहीं करना पड़ा. यह अब तक की सबसे अच्छी यात्रा थी.

Also Read: 20 years of Devdas: ‘चंद्रमुखी’ ने इन 5 डायलॉग से शो चुरा लिया, माधुरी दीक्षित ने शेयर किया ये खास VIDEO
विजय देवरकोंडा को क्रश मानती हैं सारा

हाल ही में इस शो का टीजर रिलीज हुआ था जिसमें करण सारा से उनके क्रश का खुलासा करने को कहते हैं. जिसपर पहले में एक्ट्रेस नाम लेने से इनकार कर देती है. हालांकि बाद में वह मान जाती है और विजय देवरकोंडा का नाम लेती है. उनके बगल में जान्हवी अपनी हंसी नहीं रोक पाती और वह जोर-जोर से हंसने लगती है. बाद में करण कहते हैं कि कैसे जान्हवी को अक्सर विजय के साथ देखा जाता है. सारा उनसे पूछती है, बस यह सुनिश्चित करने के लिए, “क्या आप उसे पसंद करते हैं?”सारा की बात सुनकर जान्हवी काफी हैरान रह जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें