21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉफी विद करण: कॉफी की चुस्कियों के साथ नए सीजन के साथ वापसी करेगा करण का शो…. नोट कर लीजिए डेट

करण जौहर का पॉपुलर शो "कॉफी विद करण" सीजन 9 के साथ 2025 में वापस आ रहा है.इस बार शो में और भी ज्यादा मजेदार कंटेंट और ट्विस्ट होंगे. करण ने कहा कि वह शो को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं और इस बार का सीजन सबसे खास होगा.

कॉफी विद करण सीजन 9. करन जौहर अपने मोस्ट फेवरेट कंट्रोवर्शियल शो कॉफी विद करण के सीजन 9 के साथ जलद वापिस आने वाले है.  शो के नए सीजन की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है. इस बार कॉफी सीजन खास और सबसे अलग होगा.

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ओर उनकी कंट्रोवर्शियल कॉफी से जुड़ी एक धमाकेदार खबर सामने आयी है. करण अपने मोस्ट पॉपुलर शो कॉफी विद करन जल्द हाय नये ट्विस्ट और फ्लेवर के साथ अपने 9 सीजन के साथ लोट राहा है. रहे हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह शो 2025 में और ज्यादा मजेदार कंटेंट के साथ सबके सामने आने वाला है. बता दें कि शो का आठवां सीजन पिछले साल रिलीज किया गया था, जिसमें दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह शो के पहले मेहमान थे. शो में इनके अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स मेहमान बनके आये थे, और अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट शेयर किए थे.

Koffee With Karan 8 1
कॉफी विद करण: कॉफी की चुस्कियों के साथ नए सीजन के साथ वापसी करेगा करण का शो…. नोट कर लीजिए डेट 2

Also read:-साथ नजर आयेंगे सलमान खान-रजनीकांत, डायरेक्टर एटली बना रहे हैं इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म…

Also read:-सलमान खान की फिल्म का बनेगा सीक्वल…बड़ी फ्रेंचाइजी से कट सकता है पत्ता

शो की वापसी पर क्या बोला शो होस्ट करण ने. 

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म करण जौहर से कॉफी विद करण के अगले सीजन की स्क्रीन पर कब तक वापसी होगी और इसकी क्या प्लानिंग हैं उसके बारे में सवाल किया गया. जिस पर करण ने कहा कि वे एक साल की छुट्टी लेना चाहते हैं और वे 2025 में वापस आएंगे. उन्होंने बताया की इस बार वह थोडा मसाला ओर ट्विस्ट लेके आना चाहते है.पिछले साल उन्हें जो फीडबैक मिला था, उस पर विचार करते हुए कि शो में सबसे बोरिंग तो रैपिड फायर राउंड थ. मैं चाहता हूं कि शो की नये सीजन के साथ कॉफी विद करण की दुनिया बदल दें. और यह पूरी मौज-मस्ती और बातचीत के साथ वापस आए”

करण जौहर ने शो कॉफी विद करण को लेकर कुछ और भी काफी सारी बाते करी और कायी नये खुलासे किए. उन्होंने बताया कि कई बार सेलिब्रिटीज खुलकर बोलने से डरते हैं और पहले की तरह कुछ भी नहीं कहते हैं. वह उस चीज को वापस लाने चाहते है, जिसके साथ महेश भट्ट जैसे मेहमान में शो में आया करते थे. बता दें कि कॉफी विद करण सीजन 8 की शुरुआत  दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह के साथ हुई थी. इसमें आलिया भट्ट और करीना कपूर, सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर, सनी देओल और बॉबी देओल, रानी मुखर्जी और काजोल, सारा अली खान और अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर शामिल हुए थे.

Also read:-रणवीर सिंह को चाहिए बेटा या बेटी, लॉन्च में कही ऐसी बात जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें