23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kohrra: इस बार और भी ज्यादा होगा सस्पेंस, जल्द सीजन 2 के साथ लौट रही है नेटफ्लिक्स कि ये हिट क्राइम थ्रिलर सीरीज

नेटफ्लिक्स की मशहूर क्राइम थ्रिलर सीरीज "कोहर्रा" के दूसरे सीजन की एनाउन्समेंट हो चुकी है. बारुन सोबती और मोना सिंह लीड रोल में होंगे. शो के पहले सीजन को दशकों का खूब प्यार मिला था और शो काफी हिट हुआ था.

 Kohrra: नेटफ्लिक्स ने अपनी मशहूर क्राइम थ्रिलर सीरीज “कोहर्रा” के दूसरे सीजन की एनाउन्समेंट कर दी है. इस सीजन में बारुन सोबती फिर से पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे, जिनके साथ मोना सिंह भी जुड़ रही हैं. यह शो पंजाब के बैकग्राउंड में सेट है, जहां एक और रहस्यमय मर्डर केस की जांच होगी.

बारुन सोबती की वापसी: नए राज और नई चुनौतियां

पहले सीजन में बारुन सोबती ने गरुंडी नाम के एक युवा पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था, जो अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल चैलेंजेस के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश करता है. दूसरे सीजन में वह फिर से उसी किरदार में लौटेंगे, लेकिन इस बार नई जांच और नए रहस्यों के साथ. इस बार भी कहानी में पंजाब की धुंधली गलियों का इंपोरेंट रोल रहेगा, जो शो की खासियत है.

मोना सिंह की एंट्री: क्या है उनका किरदार?

दूसरे सीजन में मोना सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, लेकिन उनके किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि मोना सिंह इस शो में क्या नया लेकर आएंगी.

Kohrra
Kohrra

Also read:Feel good shows: आज की व्यस्त जिंदगी में खुशी की चाय, 5 शानदार शोज जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं

Also read:सबसे शानदार भारतीय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज जो आपको बांधे रखेगी

सुदीप शर्मा की नई भूमिका

दूसरे सीजन के साथ सुदीप शर्मा, जो कि शो के शो रनर, प्रोड्यूसर और को-क्रिएटर हैं, अपनी नई भूमिका में भी दिखेंगे. इस सीजन को उनके बैनर एक्ट थ्री प्रोडक्शन्स के तहत प्रोड्यूस किया जाएगा और यह उनकी पहली डायरेक्टोरियल डेब्यू होगी. सुदीप का कहना है कि कोहर्रा उनके लिए सिर्फ एक शो नहीं बल्कि दिल से जुड़ी एक कहानी है. इसे बनाने में उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और अब वे कुछ और भी दमदार लेकर आ रहे हैं.

फैमिली ड्रामा और नई जांच

कोहर्रा का दूसरा सीजन एक और मर्डर मिस्ट्री के साथ आएगा, जिसमें फैमिली ड्रामा और निजी राज शामिल होंगे. पंजाब की धुंधली गलियों और वहां के जीवन की सच्चाई को दिखाने का प्रयास इस सीजन में भी किया जाएगा, जिससे दर्शकों को एक रियल और ऑथेंटिक अनुभव मिलेगा.

नया सीजन: नई कहानी, नया रोमांच

कोहर्रा का दूसरा सीजन न केवल कहानी में नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आएगा, बल्कि इसमें नए किरदारों का भी इंट्रोडक्शन होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि कैसे यह शो अपने पहले सीजन की सफलता को दोहराता है.

Also read:Jalsa: सही और गलत के बीच की जंग को बखूबी दिखाती एक बेहतरीन कहानी, अगर नहीं देखी तो आज ही देखे

कोहर्रा के दूसरे सीजन में क्या नया देखने को मिलेगा?

कोहर्रा के दूसरे सीजन में एक नया मर्डर मिस्ट्री केस, नए किरदार और नए रहस्य देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही फैमिली ड्रामा और पंजाब की धुंधली गलियों का भी महत्वपूर्ण रोल रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें