नुपूर सैनन का लेटेस्‍ट बोल्‍ड फोटोशूट वायरल, एक्‍ट्रेस की इन तसवीरों पर फिदा हुए फैंस

kriti sanon sister nupur sanon lookng bold in short dress actress hot and stunning photos viral on internet fans comment bud : बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कृति सैनन (Nupur Sanon) की बहन नुपूर सैनन (Nupur Sanon) अपनी तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी बोल्‍ड और ग्‍लैमरस तसवीरों (Nupur Sanon Bold Photo) शेयर करती रहती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2021 5:09 PM

Nupur Sanon Bold Photo : बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कृति सैनन (Nupur Sanon) की बहन नुपूर सैनन (Nupur Sanon) अपनी तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी बोल्‍ड और ग्‍लैमरस तसवीरों (Nupur Sanon Bold Photo) शेयर करती रहती हैं. उनकी अच्‍छी खासी फैन फ्लोविंग भी है. वो वेस्‍टर्न और ट्रेडिशनल दोनों की आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं. अब एक्‍ट्रेस की कुछ तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है.

वह ग्रे कलर के शॉर्ट शाइनिंग ड्रेस में बेहद स्‍टनिंग लग रही हैं. उन्‍होंने इस ड्रेस के साथ मैचिंग हिल्‍स पहनी हैं. उन्‍होंने बालों को खुला रखा है. वह इस तसवीर में बोल्‍ड और ब्‍यूटीफुल नजर आ रही हैं. इन तसवीरों पर फैंस जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं. इससे पहले नुपूर ने स्‍वीमिंग पूल की कुछ तसवीरें शेयर की थी जिसमें वो ग्रीन कलर की बिकनी में पोज देती नजर आई थीं.

नुपूर सैनन की इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ मैं किसी और का हूं फिलहाल कि तेरा हो जाऊं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपकी स्‍माइल और स्‍टाइल दोनों ही बहुत प्‍यारी है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ तेरे कांधे का वो तिल बहुत कातिल है बेब्‍स.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आज बिजली भी गिरवानी है, आग भी लगवानी है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ क्‍या खूब लगती हो बड़ी सुंदर लगती है.’ इस तसवीर पर लोग दिल और आग वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.


गौरतलब है कि नुपूर सैनन जो एक प्रतिभाशाली गायिका और एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री हैं, हाल ही में नुपूर को अक्षय कुमार के साथ म्‍यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ में स्क्रीन स्पेस करते हुए देखा गया था. फैंस ने उनकी और अक्षय की जोड़ी को सराहा था. इस गाने पर लोगों ने जमकर प्‍यार बरसाया था. बी प्रॉक की आवाज में यह गाना लगातार लोगों का फेवरेट बना हुआ है. इस दौरान बहन कृति सैनन को अक्षय के साथ फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में देखा गया था.

Also Read: मौनी रॉय की इन तसवीरों पर आया फैंस का दिल, शिमर ड्रेस में ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस का दिखा बोल्‍ड अंदाज

अक्षय के साथ काम करने वाली नुपुर सैनन के बारे में बात करते हुए, कृति ने कहा कि पहले मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि अक्षय कुमार इस वीडियो में नजर आनेवाले हैं. यह गाना बेहद लोकप्रिय हुआ. नूपूर की तरह, कृति भी संगीत के प्रति झुकाव रखती हैं. जब वह अपनी बहन की तरह नहीं गा सकती है, तो कृति अक्सर कविताएं सुनाती हैं और उन्हें अपने करीबियों के साथ साझा करती हैं.

Next Article

Exit mobile version