केआरके के नाम से पहचाने जानेवाले कमाल आर खान को स्थानीय अदालत ने 2021 के छेड़छाड़ मामले में जमानत मिल गई है. अभिनेता के खिलाफ यह मामला उपनगरीय वर्सोवा पुलिस ने दर्ज किया है. हालांकि जमानत मिलने के बावजूद खान फिलहाल जेल में ही रहेंगे क्योंकि अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के खिलाफ किए गए विवादित ट्वीट से जुड़ा 2020 का एक मामला बोरीवली मजिस्ट्रेट अदालत में लंबित है.
केआरके को छेड़छाड़ वाले मामले में जमानत मिल गई है लेकिन विवादित ट्वीट को लेकर वो न्यायिक हिरासत में हैं. ट्वीट वाले मुकदमे में केआरके की जमानत याचिका पर बोरीवली मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है. केआरके को कथित अपमानजनक ट्वीट के संबंध में 30 अगस्त को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. बोरीवली मजिस्ट्रेट अदालत ने बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
वर्सोवा पुलिस ने रविवार को छेड़खानी के मामले में उन्हें हिरासत में लिया और बांद्रा की अदालत में पेश किया. वकीलों अशोक सारोगी और जय यादव के माध्यम से बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत में दायर जमानत याचिका में खान ने दावा किया कि प्राथमिकी में दर्ज सूचना कथित छेड़खानी की घटना से मेल नहीं खाती है. वकील यादव ने अदालत के समक्ष कहा कि प्राथमिकी घटना के 18 महीने बाद दर्ज की गई है और वह भी पीड़िता की मित्र ने उससे ऐसा करने को कहा. उन्होंने आगे दलील दी है कि खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की जिन धाराओं में मामला दर्ज है, वे सभी जमानती हैं. अदालत ने खान की याचिका को अनुमति दे दी है.
Also Read: Richa Chadha Ali Fazal wedding: शादी के बाद अली फजल और ऋचा दक्षिण मुंबई के होटल में देंगे ग्रैंड रिसेप्शन
बता दें कि, शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि वह 2017 में मुंबई आई थी और वह एक अभिनेत्री, गायिका और फिटनेस मॉडल थी. उसने बताया कि वह एक हाउस पार्टी के दौरान केआरके से मिली थी. दोनों के बीच मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुआ. केआरके ने कहा था कि वह अभिनेता इमरान हाशमी के साथ कैप्टन नवाब नामक एक फिल्म में उसे मुख्य भूमिका देंगे. जनवरी 2019 में केआरके ने शिकायतकर्ता अभिनेत्री को अपने जन्मदिन के अवसर पर बंगले पर बुलाया था. इसके बाद उसे कमरे में ले जाकर संतरे का जूस ऑफर किया था जिसमें नशीला पदार्थ मिला था. इसके बाद उन्होंने जबरदस्ती करने की कोशिश की. वो किसी तरह वहां से निकल पाईं थीं.