17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘लाइफटाइम मेंबरशिप के बारे में भी बताएं’, KRK ने ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए चार्ज को लेकर दी प्रतिक्रिया

केआरके अक्सर अपनी विवादास्पद कमेंट्स के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने ट्वीट किया,' प्रिय @एलन मस्क. कृपया आजीवन सदस्यता शुल्क भी लागू करें. हम में से कई लोग जीवन भर के लिए भुगतान करना पसंद करेंगे.' उनके इस ट्वीट पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk) हाल ही में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्होंने हाल ही में जानकारी दी कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 600 रुपये चुकाने होंगे. इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अब अभिनेता और स्व-घोषित फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान उर्फ ​​केआरके ने इसे लेकर ट्वीट किया है.

कृपया आजीवन सदस्यता शुल्क भी लागू करें

​केआरके अक्सर अपनी विवादास्पद कमेंट्स के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने ट्वीट किया,’ प्रिय @एलन मस्क. कृपया आजीवन सदस्यता शुल्क भी लागू करें. हम में से कई लोग जीवन भर के लिए भुगतान करना पसंद करेंगे.’ उनके इस ट्वीट पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं कुछ उनके ट्वीट को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.


ब्लू टिक के लिए देने होंगे 8 डॉलर

Twitter Blue Tick फीचर के सब्सक्रिप्शन चार्ज को लेकर एलन मस्क ने अपने ट्वीट के जरिये जानकारी दी. एलन मस्क ने बताया कि ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स को रिप्लाई में प्राथमिकता मिलेगी, किसी भी यूजर को मेंशन करने या फिर सर्च करने में आसानी होगी. बता दें ब्लू टिक यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अब पहले से लम्बे ऑडियो और वीडियो फाइल अपलोड कर सकेंगे. शुरुआत में खबरें थी कि Elon Musk इस फीचर के लिए यूजर्स से प्रतिमाह के हिसाब से 20 डॉलर वसूलने वाले हैं लेकिन इसके लिए यूजर्स से प्रतिमाह 8 डॉलर का सब्सक्रिप्शन फी ली जायेगी.

Also Read: कृति सनोन ने इस वजह से ठुकराया था करण जौहर का ऑफर, सामने आई बड़ी वजह
केआरके ने सलमान खान से मांगी माफी

बता दें कि पिछले दिनों केआरके ने सलमान खान से माफी मांगी थी. केआरके ने ट्वीट किया था, ‘मैं सभी मीडिया लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे सलमान खान का हाथ नहीं था जैसा मैंने सोचा था. पीछे से कोई और खेल कर गया. भाईजान सलमान खान मुझे आपको गलत समझने के लिए वास्तव में खेद है. और अगर मैंने आपको किसी भी तरह से ठेस पहुंचाई हो तो मैं माफी मांगता हूं. मैं अब से आपकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें