13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Krushna Abhishek का असली नाम जानते हैं आप, इस पॉपुलर एक्टर के चलते बदला था… जानें ये किस्सा

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर सपना बनकर द कपिल शर्मा शो में दर्शकों को खूब हंसाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टर ने इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदला है.

Krushna Abhishek Birthday: लोकप्रिय कॉमेडियन, टेलीविजन होस्ट और अभिनेता कृष्णा अभिषेक 40 साल के हो गए हैं. भारत भर में एक घरेलू नाम, कृष्णा अभिषेक कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो जैसे हिट टीवी शो में अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. अपनी कॉमिक टाइमिंग के अलावा, कृष्णा अपने डांस और सिंगिंग के लिए भी काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम किया है. आइये उनके जन्मदिन पर एक्टर की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें जानते हैं.

कृष्णा अभिषेक का क्या है असली नाम

कृष्णा का जन्म 30 मई 1983 को मुंबई, भारत में हुआ था. उन्होंने लोरेन हाई स्कूल यू.एस. में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह एक भारतीय अभिनेत्री हैं और वह कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दी हैं. कृष्णा अभिषेक का असली नाम अभिषेक शर्मा था. दरअसल कॉमेडियन की मां अभिताभ बच्चन की बड़ी फैन है, ऐसे में उन्होंने जब अपने बेटे का नाम अभिषेक रखा, तो कॉमेडियन की मां ने भी बेटे का नाम अभिषेक रख दिया. हालांकि जब वह इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे तो मशहूर ज्योतिष की सलाह नाम बदल लिया और कृष्णा अभिषेक कर लिया.

मामा गोविंदा संग लड़ाई को लेकर सुर्खयों में रहे हैं कृष्णा

कृष्णा अभिषेक और गोविंदा अपने पारिवारिक झगड़े को लेकर आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं. दोनों परिवार आपस में बात नहीं कर रहे हैं. सुनीता कई बार कृष्णा और पत्नी कश्मीरा शाह पर भी बरस चुकी थीं. कृष्णा ने कहा था कि अगर मेरे मामा-मामी मुझसे नाराज हैं, तो इसलिए क्योंकि वे मुझसे प्यार करते हैं. “यह परिवार है, मैं उनसे प्यार करता हूं, जो भी विवाद आता है, मैं ज्यादा देखता नहीं क्योंकि उसके पीछे बहुत प्यार है. हालांकि द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में गोविंदा अपने पूरे परिवार

कपिल शर्मा शो में वापसी को लेकर मचा था बवाल

अभिनेता कृष्णा अभिषेक, जो कपिल शर्मा के कॉमेडी शो सपना पार्लर वाली की भूमिका में नजर आ रही हैं. उन्होंने एक बीच शो को छोड़ दिया था. हालांकि फैंस उन्हें काफी ज्यादा मिस करते थे. जिसके बाद एक्टर ने कहा था कि पैसों का मामला फंस रहा है, जिसकी वजह से वो शूट नहीं कर रहे थे. हालांकि जब मामला शांत हो गया, तब उन्होंने धमाकेदार वापसी की. कृष्णा अभिषेक प्रति एपिसोड 15 से 20 लाख रुपये कमाते है. कृष्णा की वार्षिक आय 6 करोड़ रुपये से अधिक है.

Also Read: IPL 2023 CSK Winner: MS धोनी की जीत का जश्न मनाती दिखी सारा अली खान, किया डांस, फैंस बोले- शुभमन गिल का…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें