17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक इस सीजन नहीं अगले सीजन आएंगे नजर? कॉमेडियन ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

कृष्णा अभिषेक कपिल शर्मा शो में सपना के किरदार में नजर आते थे. चार सालों से वो शो में काम कर रहे थे. हालांकि इस सीजन वो इससे नदारत दिखे. एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा, मुझे हाल ही में द कपिल शर्मा शो के मेकर्स से कॉल आया.

टीवी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) एक अहम हिस्सा थे. हालांकि इस सीजन फैंस ने उन्हें काफी मिस किया. कृष्णा ने एंग्रीमेंट इश्यूज की वजह से शो में वापसी नहीं किया था. बीच-बीच में उनके वापस लौटने की खबरें आती थी, लेकिन सारी अफवाह निकलती थी. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो एक्टर ने बताया कि मेकर्स से उनकी बातचीत हुई है, लेकिन फिर से बात पैसे पर अटक जा रही है.

कृष्णा अभिषेक बोले- बात पैसे पर ही…

कृष्णा अभिषेक कपिल शर्मा शो में सपना के किरदार में नजर आते थे. चार सालों से वो शो में काम कर रहे थे. हालांकि इस सीजन वो इससे नदारत दिखे. बीटी से बातचीत में कृष्णा ने कहा, मुझे हाल ही में द कपिल शर्मा शो के मेकर्स से कॉल आया. वो मुझे वापस शो में चाहते थे. हालांकि हम दूसरी बार भी पैसे और कांट्रैक्ट मतभेदों के कारण किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकें. बात पैसे पर ही आकर अटकी है फिर से.

कृष्णा अभिषेक अगले सीजन में आएंगे नजर

कृष्णा अभिषेक ने फ्यूचर में कपिल शर्मा शो में काम करने की उम्मीद जताया है. वो कहते है, ‘इस सीजन में ऐसा नहीं होगा. उम्मीद है, मैं अगले सीजन में वापसी करूंगा. कपिल और कृष्णा फिर से दर्शकों के लिए एक ट्रीट साबित होंगे, है ना? वहीं, ऐसी चर्चा है कि कपिल शो जून में ऑफ एयर होने वाला है. इसपर कृष्णा ने कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मुझे शो बहुत पसंद है और मैं निर्माताओं से बेहद प्यार करता हूं. मैं टीकेएसएस का हिस्सा बनने से चूक गया हूं.

Also Read: महिमा चौधरी ने कीकू शारदा की कमाई को लेकर खोला राज, कपिल शर्मा जानकर हुए हैरान!
कपिल शर्मा के बारे में कही ये बात

अर्चना पूरन सिंह के साथ अपनी बॉन्डिग को लेकर कृष्णा अभिषेक ने कहा, मैं अर्चनाजी से काफी जुड़ा हुआ हूं. पहले जब शो से जुड़ा था तो कपिल से उतना जुड़ा हुआ नहीं था, लेकिन अब जब मैंने उनके साथ काम किया और समय बिताया, तो मुझे उनसे जुड़ाव हो गया. बता दें कि मौजूदा सीजन जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, चल रहे सीजन का आखिरी एपिसोड जून के महीने में प्रसारित किया जाएगा.

Also Read: कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, जानें एक्टर के आलीशान घर से लेकर लग्जीरियस गाड़ियों के बारे में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें