22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा संग अपने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उनके साथ बिल्कुल…

द कपिल शर्मा शो के सभी स्टारकास्ट जल्द ही अमेरिका टूर पर जा रहे हैं. . हालांकि इसमें कृष्णा अभिषेक शामिल नहीं होगे. अब कॉमेडियन ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही ये भी बताया कि क्या कपिल शर्मा संग उनके रिलेशन ठीक तो हैं ना.

द कपिल शर्मा शो किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहता है. अब जल्द ही शो ऑफएयर होने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि सभी स्टार कास्ट अमेरिका टूर पर जा रहे हैं. सभी न्यू जर्सी में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं. हालांकि इसमें कृष्णा अभिषेक शामिल नहीं होगे. अब कॉमेडियन ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही ये भी बताया कि क्या कपिल शर्मा संग उनके रिलेशन ठीक तो हैं ना.

अमेरिका टूर को लेकर कृष्णा अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी

यह पूछे जाने पर कि क्या कृष्णा और कपिल के बीच कोई विवाद हुआ है. कृष्णा ने ईटाइम्स से कहा, “कोई समस्या नहीं है. मेरे अन्य प्रोजेक्ट्स भी है और डेट्स क्लैश कर रहे हैं. इस वजह से मैं कोई और टूर पर शामिल हो जाऊंगा. बता दें कि दोनों अभिनेताओं के बीच बिगड़े संबंधों को लेकर कई बार बातें उठती रहती हैं.

कृष्णा ने कपिल को किया था विश

जब बीते महीने कृष्णा शो से गायब थे, तब खबरें आ रही थी कि कहीं सुनील ग्रोवर की तरह दोनों में अनबन तो नहीं हुई है ना. हालांकि बाद में कष्णा ने शो में धमाकेदार एंट्री की और कपिल ने उन्हें गले भी लगाया. कॉमेडियन के बर्थडे पर भी कृष्णा ने उनके संग एक तसवीर साझा की, जिसमें लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरे भाई @ कृष्णा 30 हमेशा खुश रहो, तंदुरुस्त रहो और ऐसी ही दुनिया को मनोरंजन करते रहो बहुत सारा प्यार. दुनिया का मनोरंजन करते रहो, ढेर सारा प्यार.” वर्कफ्रंट की बात करें तो कृष्णा ने अभिषेक बच्चन-अजय देवगन-स्टारर बोल बच्चन, अक्षय कुमार की एंटरटेनमेंट और तुषार कपूर की क्या कूल हैं हम 3 जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

Also Read: द कपिल शर्मा शो में पीकर टल्ली हो गई अर्चना पूरन सिंह… हाउस हेल्प को घर ले जाने के लिए किया गया फोन, VIDEO
अर्चना गौतम पर किया प्रैंक

हाल ही में द कपिल शर्मा शो में देश के फेमस आरजे गेस्ट के रूप में आये थे. यहां आरजे नावेद ने अर्चना पूरन सिंह के घर पर लाइव प्रैंक कॉल किया. उन्होंने अर्चना की हाउस हेल्प भाग्यश्री को प्रैंक कॉल करने के लिए कहते हैं कि ”अर्चना यहां पीकर टल्ली पड़ी है, आप जल्दी यहां आओ और लेकर जाओ”. यह बात सुनकर भाग्यश्री चिंतित हो जाती हैं और कहती हैं, ”नहीं, मेरी मैडम कभी ऐसा नहीं करती. वो तो पीती भी ही नहीं हैं”. आपको बता दें कि लॉकडाउन के समय में अर्चना गौतम कई वीडियोज में अपने हाउस हेल्प के साथ वीडियोज बनाती रहती थी, जिससे उन्हें सभी जानने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें