कृष्णा अभिषेक ने भरी महफिल में मामा गोविंदा पर किया कटाक्ष, बोले- इस नाम का कोई भी मेरे साथ…

द कपिल शर्मा शो के आगामी एपिसोड में रजा मुराद, गोविंद नामदेव, सयाजी शिंदे, जिमी शेरगिल जैसे कलाकार दिखाई देंगे. इनसब को अपनी कॉमेडी से कपिल और कृष्णा अभिषेक हंसाते दिखाई देंगे. इसी दौरान कृष्णा अपने मामा गोविंदा पर कटाक्ष भी करेंगे.

By Ashish Lata | May 14, 2023 11:05 AM

द कपिल शर्मा शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस हर वीकेंड इस शो को जरूर देखते हैं. इस हफ्ते अभिनेता रजा मुराद, सयाजी शिंदे, गोविंद नामदेव, जिमी शेरगिल, रजा मुराद, अभिमन्यु सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे स्टार्स द कपिल शर्मा शो में अपने अनसुने किस्से दर्शकों के साथ शेयर करते दिखाई देंगे. अब एपिसोड का एक प्रोमो सोनी टीवी की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक एक बार फिर अपने मामा पर कटाक्ष करते देखे जा सकते हैं.

विलेन बनने पर क्या बोले रजा मुराद

शो में, कपिल ने रजा मुराद से पूछा, कि आपने ज्यादातर हिंदी फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई है, क्या लोग आपसे डरते हैं, जब वह सब्जियां खरीदने के लिए बाहर जाते हैं और उन्हें खुश रखने के लिए कुछ पैसे देते हैं. दिग्गज अभिनेता ने चुटकी लेते हुए कहा, “मैं आपसे भी हफ्ता उम्मीद कर सकता हूं.” एपिसोड के दौरान, अर्चना पूरन सिंह ने उन दृश्यों में अभिनेत्रियों के असहज होने का भी उल्लेख किया, जिसमें खलनायक द्वारा उनका पीछा किया गया और उन्हें परेशान किया गया. इस पर मुराद ने वो सीन याद दिलाई, जिसमें वो अर्चना पूरन सिंह को परेशान कर रहे थे. इस पर कपिल झट से पूछते हैं ‘जबरदस्ती ये कर रही थी आप के साथ?’ सभी हंसी के ठहाके में रह जाते हैं.


कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा पर किया कटाक्ष

अभिनेता कृष्णा अभिषेक ने भी अपने अजीबोगरीब अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया. उन्होंने एक बार फिर अपने चाचा और अभिनेता गोविंदा के साथ अपने संबंधों पर कटाक्ष किया. गोविंद नामदेव के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “अच्छा है आपका नाम गोविंद है, अगर गोविंदा होता तो हम लोगों की इतनी बात नहीं होती.” बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के रिश्ते अच्छे नहीं हैं. दोनों कई बार एक दूसरे पर निशाना साधते दिखाई दिए थे.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 13 में ये हसीना बनी हाईएस्ट पेड, सभी कंटेस्टेंट एक एपिसोड के लिए ले रहे हैं तगड़ी फीस

Next Article

Exit mobile version