10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kuch Reet Jagat Ki Aisi Hai Off Air: बीच में ही ऑफ एयर होने जा रहा सीरियल, इस एक्ट्रेस ने किया कंफर्म

सीरियल 'कुछ रीत जगत की ऐसी है' में अनुपमा सोलंकी एक अहम किरदार निभा रही हैं. उन्होंने बताया कि शो ऑफ एयर होने जा रहा है. ये जानकर यकीनन फैंस दुखी होंगे.

Kuch Reet Jagat Ki Aisi Hai Off Air: सोनी टीवी पर आने वाला सीरियल ‘कुछ रीत जगत की ऐसी है’ को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सीरियल अभी फरवरी में शुरू हुआ था और अब खबरें आ रही है कि ये ऑफ एयर होने वाला है. सीरियल में मुख्य किरदार मीरा देओस्थले और जान खान है. शो में अनुपमा सोलंकी भी काम कर रही है. उन्होंने कंफर्म किया है कि शो बंद होने जा रहा है. आखिरी एपिसोड मई के दूसरे वीक में आएगा. हालांकि ये खबर सुनकर फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है.


‘कुछ रीत जगत की ऐसी है’ हो रहा ऑफ एयर
सीरियल ‘कुछ रीत जगत की ऐसी है’ में अनुपमा सोलंकी एक अहम किरदार निभा रही हैं. उनका किरदार पहली बार शो में 26 मार्च को दिखाया गया था. अनुपमा ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, हमारे निर्माता जेडी मजेठिया सर चार दिन पहले ही सेट पर आए थे और उन्होंने बताया कि शो जल्द ही बंद हो जाएगा. ये हमारे लिए शॉकिंग है क्योंकि दिलचस्प एपिसोड अभी शुरू हुआ था. दहेज के बारे में अभी कहानी शुरू नहीं हुई है और मुझे संदेह है कि शो खत्म होने से पहले वो ट्रैक भी दिखाया जाएगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सामने आया अभीरा और अरमान के कॉन्ट्रैक्ट मैरिज का सच, संजय ने उड़ाया मजाक

Laapataa Ladies On OTT: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही किरण राव की लापता लेडीज, नोट कर लें डेट


अनुपमा सोलंकी ने कही ये बात
अनुपमा सोलंकी ने बताया कि कुछ रीत जगत की ऐसी है के ऑफर को स्वीकार करने से पहले उन्होंने कई और ऑफर्स को रिजेक्ट कर दिया. वो कहती है, ये शॉकिंग और परेशान करने वाला है क्योंकि मेरे पिछले शो नाथ: कृष्णा और गौरी की कहानी के निर्माता, मेरे किरदार को शो में वापस लाना चाहते थे. हालांकि मैं इस शो को हां कह दिया था और इस वजह से मुझे उन लोगों को मना करना पड़ा. मैं एक साथ दो शो नहीं करना चाहती थी, इसलिए मेरे लिए अब ये निराशाजनक है.” बता दें कि शो में हाल ही में नंदिनी की शादी नरेन से हुई है. इस शादी के लिए नरेन के पिता ने नंदिनी के मामा से दहेज लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें