TRP कम मिलने पर इन शोज पर लगा ताला, दर्शकों को नहीं कर पाया इम्प्रेस, मेकर्स को हुआ नुकसान
टीवी की दुनिया में कई सीरियल्स शुरू होते हैं, जिसकी कहानी दर्शकों के दिल को छू जाती है. वहीं, कई ऐसे शोज भी है, जो दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाती. आपतो बताते हैं ऐसे शोज जिनपर ताला लगने वाला है.
ऐसे कई शोज है, जिसकी कहानी दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाती और ना ही टीआरपी बटोर पाती है. उन शोज का हाल ऐसा होता है कि वो कुछ ही महीनों में बंद हो जाते हैं.
सोनी टीवी का सीरियल ‘कुछ रीत जगत की ऐसी’ 3 महीने पहले ही शुरू हुआ था. हालांकि शो ने दर्शकों को बोर कर दिया और अब ये ऑफ-एयर होने वाला है. शो की एक्ट्रेस अनुपमा सोलंकी ने इसे लेकर कन्फर्म कर दिया है. बता दें कि इसमें मीरा देओस्थले और जान खान मुख्य रोल निभाते हैं.
‘पंड्या स्टोर’ भी बंद होने वाला है और शो में धवल का रोल निभा रहे रोहित चंदेल ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है. रोहित ने बताया कि चैनस इस शो को बंद कर रही है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही इसमें 7 सात का लीप आया था और नये कैरेक्टर्स की एंट्री हुई थी.
‘इमली’ सीरियल भी बंद हो चुका है. अचानक इस शो के बंद होने के कारण फैंस उदास हो गए थे. हालांकि शो टीआरपी नहीं बटोर पा रहा था. बता दें कि शो ने चार सालों तक दर्शकों को एंटरटेन किया था. ये शो सुम्बुल तौकीर खान, गशमीर महाजनी और मयूरी देशमुख के साथ शुरू हुआ था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीमद रामायण भी बंद होने वाला है. हालांकि मेकर्स की ओर से कुछ कन्फर्म नहीं बताया गया है. कहा जा रहा कि शो जून या जुलाई में शो ऑफ-एयर हो जाएगा.
शो मीठा खट्टा प्यार हमारा को लेकर कहा जा रहा है कि शो ऑफ एयर होने वाला है. इसमें अविनाश मिश्रा और आर्ची सचदेवा लीड़ रोल में दिख रहे हैं. हालांकि कन्फर्म कहा नहीं गया है.
Pandya Store के ऑफएयर होने पर धवल ने तोड़ी चुप्पी, रोहित चंदेल बोले- शो के अचानक बंद…