19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 12 : कुमार सानू ने ‘इंडियन आइडल’ को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले जितना गॉसिप उतनी TRP

Kumar Sanu on Indian Idol 12 Controversy : रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल 12 कई विवादों की वजह से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. यह सब शुरू हुआ किशोर कुमार के स्पेशल एपिसोड के बाद. लोग पवनदीप राजन की फेक लवस्टोरी पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

Kumar Sanu on Indian Idol 12 Controversy : रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल 12 कई विवादों की वजह से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. यह सब शुरू हुआ किशोर कुमार के स्पेशल एपिसोड के बाद. लोग पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की फेक लवस्टोरी पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ कंटेस्टेंट के बाहर होने की मांग कर रहे हैं. इस विवाद पर कई सेलेब्स रियेक्ट कर रहे हैं. अब इसमें ताजा नाम मशहूर बैकग्राउंड सिंगर कुमार सानू का नाम जुड़ गया हैं. उन्होंने 90 के दशक में अपने गानों से दिलों पर राज किया है और हाल ही में शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर भी पहुंचे थे.

हाल ही में एक इंटरव्यू में कुमार सानू ने इंडियन आइडल 12 के वर्क फॉरमेट के बारे में बताया. कुमार सानू ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत की, जहां उनसे इंडियन आइडल जैसे सिंगिंग रियलिटी शो से जुड़े विवाद के बारे में पूछा गया. कुमार सानू ने कहा, ‘जितना गॉसिप होगी, उतना टीआरपी बढ़ेगा, समझा करो. बड़ी बात नहीं है.

सानू ने आगे कहा, “टैलेंट रास्ता खोज लेती है और ये शो टैलेंट को सामने लाते हैं, लेकिन आगे क्या? सिर्फ इंडियन आइडल ही नहीं, हर शो ऐसी प्रतिभा को सार्वजनिक मंच पर लाता है. हो सकता है कि उन्हें इंडस्ट्री में मौका न मिले, लेकिन उन्हें कुछ और काम और पैसा पाने का मौका मिले.

उन्होंने आगे कहा, “निर्माताओं, म्यूजिक डायरेक्टर्स की जिम्मेदारी है कि वे उन्हें काम दें. कई सिंगर हैं, वे प्रतिभाशाली हैं लेकिन किसी को उन्हें काम देने की जरूरत है. ये शो टैलेंट को सुर्खियों में लाने का काम करते हैं और इंडस्ट्री के लोगों को उन्हें काम देने की जरूरत है.”

Also Read: सपना चौधरी का लेटेस्ट सॉन्ग ‘शूटर’ रिलीज, वायरल हुए VIDEO में बेहद ग्लैमरस दिखीं हरियाणवी डांसर

कुमार सानू ने खुलासा किया कि सिगिंग की शैली बदल गई है. उन्होंने कहा: “निर्देशक अब चाहते हैं कि हम एक निश्चित तरीके से गाएं जबकि पहले हम अपने अंदाज में गा सकते थे. हम तकनीकी रूप से उन्नत हो गए हैं लेकिन पुराने संगीत की आत्मा गायब है. मैं 90 के दशक की बात करता हूं, वह गायब है. पहले कई फिल्में म्यूजिकल हिट होती थीं. अब, ध्यान और विकास साउंड पर है जबकि आत्मा गायब है. मैं चाहता हूं कि यह प्राथमिकता हो कि निर्माता गानों की आत्मा को बनाए रखें.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें