Kumkum Bhagya Leap: अबरार काजी और राची शर्मा स्टारर सीरियल कुमकुम भाग्य के ऑफ एयर की खबरें सोशल मीडिया पर कुछ दिन से चल रही है. इस खबर से फैंस काफी परेशान हो गए थे. शो के लीड एक्टर अबरार ने बताया कि शो बंद नहीं होने वाला है. हालांकि शो में लीप आने वाला है और ये कंफर्म हो गया है. वहीं, जब राची से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बार में उन्हें कुछ नहीं पता.
कुमकुम भाग्य में आएगा लीप
अबरार काजी ने इंडिया फोरम से बातचीत में बताया कि, एक लीप की संभावना पर चर्चा हो रही है. एक्टर ने कंफर्म किया कि शो एक और लीप लेगा. हालांकि उन्होंने शो को छोड़ने की बात पर कहा कि, नहीं, मैं शो नहीं छोड़ रहा, ऐसा कुछ नहीं है. वहीं, एक्ट्रेस राची शर्मा से इस बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मुझे अभी तक इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है. मुझे इस बारे में कोई खबर नहीं है, हमें प्रोडक्शन द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया है,
जानें कुमकुम भाग्य के बारे में
पिछले कुछ समय से कुमकुम भाग्य के बंद होने की चर्चा हो रही थी. हालांकि ये शो तो नहीं बंद हुआ, लेकिन सीरियल कुंडली भाग्य ऑफ एयर हो गया. उसके बाद से ही कुमकुम भाग्य के बंद होने की चर्चा होने लगी. हालांकि अब अबरार काजी ने पुष्टि कर दिया कि शो लीप लेगा बंद नहीं होगा. गौरतलब है कि सीरियल काफी लंबे समय से टीवी पर आ रहा है. शो की शुरुआत शब्बीर आहलूवालिया और श्रीति झा से हुई थी. उनके शो से जाने के बाद मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल आए और उसके बाद अबरार और राची शो का हिस्सा बनें.
यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा
यह भी पढ़ें- Anupama: क्या ये एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को करेगी रिप्लेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई