Loading election data...

Kumkum Bhagya: शो में विलेन बनकर ये एक्टर लेगा एंट्री, तबाह होगी पूर्वी और आरवी की जिंदगी

जी टीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य में पूर्वी और राजवंश की स्टोरी दिखाई जा रही है. शो में एक एक्टर की एंट्री हो रही है, जिससे कहानी में नया टर्न आएगा. अब ये शख्स कौन है, इसके बारे में आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | August 20, 2024 1:13 PM
an image

Kumkum Bhagya: कुमकुम भाग्य काफी लोकप्रिय सीरियल है और काफी लंबे समय से टीवी पर आ रहा है. शो को 10 साल से अधिक हो गया है. शो सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया के साथ शुरू हुई था. पिछले साल लीप आया था, जिसके बाद इसमें अबरार काजी, राची शर्मा की एंट्री हुई थी. अब पूर्वी और राजवंश की स्टोरी सीरियल में दिखाई जा रही है. जल्द ही शो में एक नये किरदार की एंट्री हो रही है, जिसका नाम आरुष श्रीवास्तव है.

कुमकुम भाग्य में विलेन के रोल में नजर आएंगे आरुष श्रीवास्तव

आरुष श्रीवास्तव कुमकुम भाग्य में विलेन के रोल में नजर आएंगे. आरुष की एंट्री आर.वी और पूर्वी की जिंदगी में उथल-पुथल मचा देगा. वो उन दोनों से अपनी गर्लफ्रेंड से बदला लेने के लिए उनकी लाइफ में आया है. एक्टर ने बताया, ये पहली बार नहीं है, जब मैं नेगेटिव रोल प्ले कर रहा हूं. हालांकि मेरे रोल साहिल की अपनी अलग ही विशिष्टताएं हैं. मैं अबरार, राची और सृष्टि के साथ शूटिंग करना एंजॉय कर रहा हूं. मुझे कहना होगा कि जैसी हमारी ऑफ-स्क्रीन केमेस्ट्री है, वैसी ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री नहीं है और हम साथ में काफी अच्छा समय बिता रहे हैं.

Also Read-Kumkum Bhagya की ‘प्रज्ञा’ का समंदर किनारे बोल्ड अंदाज, ‘तूफानी सीनियर’ हिना खान का ऑरेंज ड्रेस में किलर लुक, VIRAL PHOTOS

आरुष श्रीवास्तव ने इन शोज में किया है काम

आरुष श्रीवास्तव ने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि मेरी एंट्री से दर्शक कुछ अलग एक्सेप्ट कर सकते हैं. साथ ही ये दर्शकों को कहानी से बांधकर रखेगा. आरुष ने कई सीरियल्स में काम किया है, जिसमें नागिर 6, सावी की सवारी, प्रचंड अशोक, पवित्र रिश्ता 2, उडारियां, बेकाबू शामिल है. वहीं, जी टीवी के कुमकुम भाग्य में ये देखना दिलचस्प होगा कि कैसे साहिल को जस्सी भड़काता है कि वो आरवी के खिलाफ को बड़ा कदम उठाएग. आर.वी पर साहिल की गर्लफ्रेंड को छेड़ने का आरोप है और उसे पुलिस से अरेस्ट किया है. क्या आरुष के आने से आर.वी की मुश्किलें बढ़ेगी.

Exit mobile version