12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kumkum Bhagya की ‘प्रज्ञा’ को ऐसे मिला था पहला सीरियल, बिकिनी तसवीर से उड़ा चुकी है फैंस के होश, PHOTOS

Sriti Jha bold photo, Sriti Jha unknown facts, Sriti Jha news, Sriti Jha bikini photo: कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) में प्रज्ञा का लीड रोल निभा रहीं एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) ने शो से अपनी एक खास पहचान बना ली हैं. सृति को आज घर-घर में पहचाना जाता हैं. उनके चाहने वालों की लंबी लिस्ट है. शो में संस्करी बहू का रोल करने वाली सृति असल जिंदगी में काफी बोल्ड और स्टाइलिश हैं. सृति अक्सर अपनी तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

Sriti Jha bold photo: कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) में प्रज्ञा का लीड रोल निभा रहीं एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) ने शो से अपनी एक खास पहचान बना ली हैं. सृति को आज घर-घर में पहचाना जाता हैं. उनके चाहने वालों की लंबी लिस्ट है. शो में संस्करी बहू का रोल करने वाली सृति असल जिंदगी में काफी बोल्ड और स्टाइलिश हैं. सृति अक्सर अपनी तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

इस तरह मिला पहला शो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सृति ने बीए की पढ़ाई दिल्ली के एक के वेंकटे्श्वरा कॉलेज से की है. कॉलेज में एक्ट्रेस ड्रामा सोसाइटी से जुड़ी हुई थी. इस दौरान उन्हें उनकी पहली सीरियल में काम करने का मौका मिला. उनकी पहली सीरियल ‘धूम मचाओ’ के लिए चुना गया था. इसमें सृति ने एक शर्मीली लड़की का रोल किया था.

https://www.instagram.com/p/CHxqogKhnZ7/

सृति का बोल्ड अंदाज

असल जिंदगी में सृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस की कई बेहतरीन तसवीरें इंस्टाग्राम पर मौजूद है. इन तसवीरों में उनका अलग ही रुप देखने को मिलता है. कभी समुद्र किनारे तो कभी पहाड़ों के बीच एक्ट्रेस की तसवीरें देख उनसे नजरें नहीं हटेगी. सृति की हर तसवीर कमाल की है. कुछ तसवीरों में वो बिकिनी पहने हुए भी दिख रही है, जिसमें वो काफी बोल्ड नजर आ रही है.

Also Read: हिना खान ने लेटेस्ट फोटोशूट से मचाया इंटरनेट पर हंगामा, फैंस ने कमेंट में लिखा- ‘हल्की हल्की सी…’

‘ज्योति’ का किरदार दिल के करीब

सृति सीरियल ‘ज्योति’ में मुख्य किरदार निभाया था. अपने करियर के शुरूआती दिनों में सुधा (ज्योति की बहन) का किरदार निभाने वाली श्रीति झा ने महसूस किया कि इस भूमिका ने उनके जीवन पर काफी प्रभाव डाला है और वह हमेशा के लिए उनके सबसे करीब रहेंगी. वहीं, उन्होंने कई और टीवी सीरियल्स में काम किया है, जिसमें जिया जले, शौर्य और सुहानी, बालिका वधू, रक्त संबंध, दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भव: और कुंडली भाग्य शामिल है.

Also Read: श्वेता तिवारी ने बोल्ड फोटोशूट से गिराई हुस्न की बिजलियां, थाई स्लिट गाउन में दिखीं काफी हॉट, PHOTOS

ये चीजें है एक्ट्रेस को पसन्द

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस को ब्लैक, व्हाइट, रेड एंड ब्लू कलर बेहद पसन्द है. उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ डांस करना, घूमना औऱ किताबें पढ़ने का शौक है. उन्हें वहीदा रहमान और एक्टर ऋतिक रोशन, भी काफी अच्छे लगते है. वहीं एक्ट्रेस को कविताओं का भी शौक है.

Also Read: बाथटब फोटोशूट के बाद इन तसवीरों से सुरभि ज्योति ने फैंस का दिल धड़काया, कमेंट में लिखा- ‘इस नागिन…’

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें