23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kumkum Bhagya की ‘प्रज्ञा’ का समंदर किनारे बोल्ड अंदाज, ‘तूफानी सीनियर’ हिना खान का ऑरेंज ड्रेस में किलर लुक, VIRAL PHOTOS

Sriti Jha photo in white dress and Hina Khan bold Photo : कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में 'प्रज्ञा' के किरदार से फेमस हुई सृति झा (Sriti Jha) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सृति ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों में एक खास जगह बना ली है. शो में सिंपल और मासूम दिखने वाली सृति असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं. वहीं, हिना खान जैसे ही कोई तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर करती है, वो मिनटों में वायरल हो जाती है. एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी तसवीरों पर खूब सारी लाइक्स बरसाते हैं.

Sriti Jha photo in white dress and Hina Khan bold Photo : कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में ‘प्रज्ञा’ के किरदार से फेमस हुई सृति झा (Sriti Jha) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सृति ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों में एक खास जगह बना ली है. शो में सिंपल और मासूम दिखने वाली सृति असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं. वहीं, हिना खान जैसे ही कोई तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर करती है, वो मिनटों में वायरल हो जाती है. एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी तसवीरों पर खूब सारी लाइक्स बरसाते हैं.

सृति झा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट की है, जिसमें वो समुद्र के बीचों- बीच बोट पर इंज्वॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर की शार्ट ड्रेस पहनी हुई हैं और उनके हाथ में शैंपेन की ग्लास है. तेज हवा के कारण उनके बाल उड़ रहे है, जो उन्हें और भी खूबसूरत बना रहे हैं.

तसवीर कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने पोस्ट किया है, जिसपर अबतक 173,118 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पार्टी ऑफ वन.’ इस फोटो पर फैंस उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे है. उनका स्टाइलिश अवतार उनके चाहने वालों को खासा पसन्द आ रहा है.

Also Read: ‘जबर भरोटा’ पर सपना चौधरी ने किया स्टेज तोड़ डांस, ऐसा हरियाणवी डांस शायद ही आपने देखा हो, VIRAL VIDEO

वहीं, एक्‍ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. आए दिन एक्ट्रेस अपनी फोटोज को लेकर लाइफलाइट में छाई रहती है. अब तूफानी सीनियर हिना ने ऑरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस में अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट की हैं. तसवीरों में वो उनके हाथ में वाइन की ग्लास है और वो कैमरे की दूसरी तरफ देखकर पोज दे रही है. करीब आधे घंटे पहले शेयर की गई इन तसवीरों पर अबतक 53,959 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata की ‘नायरा’ का बोल्ड लुक, शीशे के सामने खुद को निहारती दिखीं काफी ग्लैमरस

नागिन एक्ट्रेस हिना की हर तसवीर लाजवाब हैं और हर तसवीर में वो बेहद हसीन दिख रही हैं. इससे पहले भी एक्ट्रेस ने सेम ड्रेस में अपनी कई सारी फोटोज पोस्ट की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई थी. बता दें कि स्टार प्लस के सुपरहिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता से सबके दिलों पर राज करने वाली हिना खान ने हाल ही में इंटरटेंमेंट इडस्ट्री में 12 साल पूरे किए हैं.

Also Read: नागिन एक्ट्रेस सुरभि ज्‍योति व्हाइट टॉप में दिखीं बेहद बोल्ड, फैंस ने कमेंट में लिखा- ‘आपको जितना भी…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें