Kumkum Bhagya: शो में मायरा मिश्रा की हो सकती है इंट्री, टॉपलेस फोटो से बटोर चुकी हैं सुर्खियां

kumkum bhagya splitsvilla fame maera mishra will be seen in show: बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल मायरा मिश्रा (Maera Mishra) टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'कुमकम भाग्‍य' (Kumkum Bhagya) में इंट्री कर सकती हैं. हाल ही में अभिनेत्री नैना सिंह (Naina Singh) ने कुमकुम भाग्‍य को छोड़ने की घोषणा की थी. अब खबरें हैं कि मायरा एक्‍ट्रेस नैना सिंह का रिप्‍लेस कर सकती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2020 5:10 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल मायरा मिश्रा (Maera Mishra) टीवी के लोकप्रिय सीरियल कुमकम भाग्‍य (Kumkum Bhagya) में इंट्री कर सकती हैं. हाल ही में अभिनेत्री नैना सिंह (Naina Singh) ने कुमकुम भाग्‍य को छोड़ने की घोषणा की थी. अब खबरें हैं कि मायरा एक्‍ट्रेस नैना सिंह का रिप्‍लेस कर सकती हैं. नैना शो में ‘अभि’ (Abhi) और ‘प्रज्ञा’ (Pragya) की बेटी रिया का किरदार निभा रही थीं. अब मायरा यह किरदार निभा सकती है.

खबरें हैं कि जब दोबारा ‘कुमकुम भाग्‍य’ का शूटिंग शुरू होगी तो मायरा मिश्रा शो में नजर आ सकती हैं. फिलहाल अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि शो में अभि का किरदार शब्बीर अहलूवालिया और प्रज्ञा का किरदार श्रीति झा निभा रही हैं. यह शो पिछले काफी समय से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है.

मायरा ने डेटिंग शो स्प्लिट्सविला से खासा लोकप्रियता हासिल की थी. इसके अलावा मायरा मिश्रा फियर फाइल्‍स, इश्‍कबाज: प्‍यार की ए‍क ढिंचैक कहानी, भंवर, ड्रीमगर्ल, सावधान इंडिया और ट्रोल पुलिस में नजर आ चुकी हैं. अब वह कुमकुम भाग्‍य में इंट्री करने को तैयार है.

Also Read: क्या विक्की जैन से सगाई कर चुकी हैं अंकिता लोखंडे? एक्ट्रेस की इस तसवीर देख फैंस कर रहे सवाल

मायरा मिश्रा अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्‍ययन सुमन को डेट कर रही हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की कई रोमांटिक तसवीरें मौजूद है. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है और लगातार अपने खूबसूरत और ग्‍लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. वह टिकटॉक (TikTok Video) पर भी सक्रिय हैं. पिछले दिनों मायरा अपनी टॉपलेस फोटोज को लेकर भी सुर्खियों में थीं.

बीते दिनों नैना सिंह ने शो को अलविदा कह दिया था. उन्‍होंने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि, वह अपने किरदार से ज्‍यादा खुश नहीं थी. उन्होंने यह भी बताया कि फरवरी में ही यह शो छोड़ दिया था. हालांकि उन्‍होंने इस बारे में किसी से बात नहीं की थी. लेकिन अब उन्होंने शो छोड़ने की जानकारी दी.

TellyChakkar से बात करते हुए नैना ने कहा था कि कुमकुम भाग्य में नकारात्मक भूमिका उसके लिए अच्छी नहीं थी. उन्‍होंने कहा, “मैंने निर्माताओं से मेरे किरदार को बदलने का अनुरोध किया था ताकि यह मेरे अंदर के कलाकार को देख सके, लेकिन इसमें देरी होती रही और तब मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया. यह एक बहुत कठिन निर्णय था.’

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version