23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kumkum Bhagya Spoiler Alert: अभि और प्रज्ञा के बीच फिर आई आलिया, क्‍या वो जान चुकी है सच्‍चाई

kumkum bhagya spoiler alert aliya distance abhi and pragya yet again: सीरीयल 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) दर्शकों के सबसे पसंदीदा शो में से एक है. शो में दर्शक पूरी तरह से ड्रामा, ट्विस्ट और रोमांस से लबरेज़ हैं. आनेवाले दिनों में शो एक दिलचस्‍प मोड़ आनेवाला है. दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि अभि (Shabir Ahluwalia) और प्रज्ञा (Sriti Jha) एकदूसरे के सामने आ जाए.

Kumkum Bhagya Spoiler Alert: सीरीयल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) दर्शकों के सबसे पसंदीदा शो में से एक है. शो में दर्शक पूरी तरह से ड्रामा, ट्विस्ट और रोमांस से लबरेज़ हैं. आनेवाले दिनों में शो एक दिलचस्‍प मोड़ आनेवाला है. दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि अभि (Shabir Ahluwalia) और प्रज्ञा (Sriti Jha) एकदूसरे के सामने आ जाए. लेकिन कोई ने कोई दोनों के बीच रोड़ा बन रहा है.

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि एकदूसरे के इतने करीब होने के बाद भी प्रज्ञा और अभि मिल नहीं पाते हैं. आगामी एपिसोड में, अभि और आलिया प्राची की चौकी पर जाएँगे और जब आलिया प्रज्ञा और प्राची को एक साथ देखेगी तो वह महसूस करेगी कि प्राची, प्रज्ञा की बेटी है. वह घबरा जाएगी और अभि को उस जगह से जाने के लिए कहेगी.

आलिया बहाना बनायेगी कि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है और अभि को चॉल से तुरंत चलने के लिए कहेगी. एक बार फिर अभि और प्रज्ञा एकदूसरे से मिलते मिलते रह गये. हालांकि आलिया, प्राची की सच्‍चाई जान चुकी है वह प्रज्ञा की बेटी है.

बता दें कि जीटीवी पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक को लोग खूब पसन्द करते है. ये शो 2014 में शुरू हुआ था और अब तक इसके 1612 से भी ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके है. इसमें सृति झा, शब्बीर अहलूवालिया, शिखा सिंह, लीना जुमानी और विन राणा अहम किरदार में हैं.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: ऐसे होगी कायरा संग नायरा की मुलाकात, पर्स और पैन कार्ड…

वहीं, कुछ ही दिन पहले एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ में मुख्‍य भूमिका निभा रहे पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके कारण किलिक निक्सन स्टूडियो को बंद कर दिया गया था. तीन दिन तक स्टूडियो को बंद रखे जाने के बाद इसे हाल ही में खोला गया था. वहीं, पार्थ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद करण पटेल, पूजा बनर्जी, आमना शरीफ और अन्य सभी सितारों ने एहतियाती परीक्षण कराया है. उन सभी की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है.

हाल ही में आमना शरीफ ने अपनी रिपोर्ट साझा की थी. आमना शो में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं. दूसरी तरफ, कसौटी ज़िंदागी के में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एरिका फर्नांडीस ने खुलासा किया कि उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें