10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kumkum Bhagya Upcoming Episode : दिग्विजय की वजह से अभि फिर मुश्किल में, प्रज्ञा की जिंदगी में आएगा तूफान

kumkum bhagya upcoming episode written update 28 january 2021 digvijay makes new gang kill abhi pragya in trouble bud: जी टीवी का सीरीयल 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) हाई वोल्टेज ड्रामा के लिए तैयार है. अभि और प्रज्ञा फिर से एक मुसीबत में हैं. दोनों की लाईफ में अचानक एक नये दुश्मन दिग्विजय ने इंट्री की है.

Kumkum Bhagya Upcoming Episode : जी टीवी का सीरीयल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) हाई वोल्टेज ड्रामा के लिए तैयार है. अभि और प्रज्ञा फिर से एक मुसीबत में हैं. दोनों की लाईफ में अचानक एक नये दुश्मन दिग्विजय ने इंट्री की है. जारी ट्रैक के अनुसार, दिग्विजय अभि का पुराना दुश्मन है जो अभि को मारने के लिए शार्पशूटर हायर करता है. लेकिन अभि और प्रज्ञा गुंडों से बच निकलते हैं लेकिन दिग्विजय अभि को मारने के लिए एक नया गैंग बनाता है.

दिग्विजय किसी भी हाल में अभि से बदला लेना चाहता है और वो अभि की मौत के लिए करोड़ों देने को तैयार हैं. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अभि और प्रज्ञा की शादी हो चुकी हैं और दोनों अपने हनीमून प्लान के बारे में बात कर रहे हैं. अभि और प्रज्ञा इस बात से पूरी तरह अनजान हैं कि दिग्विजय आगे क्या प्लान कर रहा है.

हालांकि दिग्विजय का मुख्य लक्ष्य अभि को जान से मार डालना है. उसके पास प्रज्ञा के लिए कुछ और प्‍लान है. क्‍या दिग्विजय की चाल को प्रज्ञा समझ पाएगी? क्‍या दिग्विजय अभि को नुकसान पहुंचाने में कामयाब होगा? क्‍या प्रज्ञा की जिंदगी में कोई और तूफान आनेवाला है? इसका पता तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.

Also Read: Bigg Boss 14 : आसिम रियाज ने फिर ठुकराया ऑफर, इस बार वजह सलमान खान

आपने देखा कि, अभि और प्रज्ञा की मंदिर में शादी होती है जबकि मीरा वीडियो कॉल के माध्यम से इसे सभी को दिखाती है. अब, मीरा मेहरा हवेली पहुंचती है , जबकि आलिया उसे घर में घुसने नहीं देती और उसका अपमान करती है. वह उसे दरवाजे से बाहर धकेल देती है, पल्लवी उसे गिरने से बचाती है और आलिया को शांत होने के लिए कहती है. मीरा और आलिया के बीच तीखी बहस होती है.

मीरा, आलिया से साफ साफ कहती है कि, वो अच्‍छे से जानती थी कि मैं अभि से प्‍यार करती थी फिर आपने ये कैसे सोच लिया कि उन्‍हें दुखी देख सकती हूं. अभि सिर्फ और सिर्फ प्रज्ञा से प्‍यार करते हैं और उसी के साथ सबसे ज्‍यादा खुश रह सकते हैं. मैं कभी भी उन्‍हें दुखी नहीं देख सकती है. आलिया भड़क जाती है और उसे घर से बाहर निकाल देती है. वो कहती है कि वो अगर घर से नहीं निकली तो इसकी सजा रिया को मिलेगी.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें