विहिप और बजरंग दल की धमकी के बाद कुणाल कामरा का शो रद्द, हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप

विहिप ने अपनी शिकायत में कहा, कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने शो में हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाता है जो कि गलत है. ऐसी स्थिति में शहर में शो होने से तनाव पैदा हो सकता है इसलिए हम इसे रद्द करने का अनुरोध करते हैं वरना हम विरोध प्रदर्शन करेंगे.

By ArbindKumar Mishra | September 11, 2022 6:47 AM

हरियाणा के एक बार ने विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के विरोध करने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के शो रद्द कर दिए. कामरा को सेक्टर 29 में स्थित स्टूडियो एक्सओ बार में 17 और 18 सितंबर को प्रदर्शन करना था. आयोजक साहिल ने एएनआई को बताया कि बजरंग दल के कुछ लोग हमारे पास आए और कॉमेडियन कुणाल कामरा के बारे में शिकायत की, जिन्होंने पहले एक विशेष धर्म के बारे में मजाक बनाया था. इसलिए प्रबंधन ने शो को रद्द करने का फैसला किया क्योंकि हम किसी की धार्मिक भावनाओं और मूल्यों को ठेस नहीं पहुंचा सकते.

क्या है विहिप और बजरंग दल का आरोप

विहिप ने अपनी शिकायत में कहा, कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने शो में हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाता है जो कि गलत है. ऐसी स्थिति में शहर में शो होने से तनाव पैदा हो सकता है इसलिए हम इसे रद्द करने का अनुरोध करते हैं वरना हम विरोध प्रदर्शन करेंगे. विहिप के जिला अध्यक्ष अजित यादव ने कहा, कुणाल कामरा के विरुद्ध पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं. अगर शो रद्द नहीं किया गया तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे. प्रशासन ने अभी तक इस अपील पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन बार प्रशासन ने किसी विवाद से बचने के लिए शो रद्द करने की घोषणा की है.

Also Read: PM के सामने गीत गा रहे बच्चे के वीडियो से छेड़छाड़ करने पर फंसे कुणाल कामरा, NCPCR ने की कार्रवाई की मांग

विहिप और बजरंग दल ने प्रदर्शन की धमकी दी थी

विहिप और बजरंग दल ने शो रद्द करने की मांग करते हुए तहसीलदार के जरिये उपायुक्त निशांत कुमार यादव को एक ज्ञापन सौंपा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि हिन्दू दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्यों ने कहा कि यदि शो रद्द नहीं किया गया तो वे इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि शो से शहर में तनाव पैदा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version