Shraddha Arya ने राहुल नागल को इस अंदाज में किया वन मंथ एनिवर्सरी विश, कही अपनी दिल की बात

टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग सात फेरे लिए थे. आज उनकी शादी को एक महीना पूरा हो गया है. जिसके बाद श्रद्धा ने बड़े ही खास अंदाज में राहुल को विश किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2021 4:40 PM
undefined
Shraddha arya ने राहुल नागल को इस अंदाज में किया वन मंथ एनिवर्सरी विश, कही अपनी दिल की बात 6

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) बीते 16 नवंबर को इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस की मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. आज उनकी शादी को एक महीना पूरा हो गया है. जिसके बाद श्रद्धा ने बड़े ही खास अंदाज में राहुल को विश किया.

Shraddha arya ने राहुल नागल को इस अंदाज में किया वन मंथ एनिवर्सरी विश, कही अपनी दिल की बात 7

आज राहुल नागल और श्रद्धा आर्या की शादी को वन मंथ पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस अपने पति पर प्यार लुटाती हुई नजर आईं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का एक प्यार सा वीडियो शेयर किया. जिसमें उनकी शादी के खूबसूरत पल देखने को मिले. अभिनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए राहुल के लिए एक इमोशनल कर देने वाला नोट भी लिखा.

Shraddha arya ने राहुल नागल को इस अंदाज में किया वन मंथ एनिवर्सरी विश, कही अपनी दिल की बात 8

श्रद्धा ने लिखा, राहुल आओ मुझे उठाओ….मुझे उठाओ … जब मैं नीचे और नीचे महसूस करती हूं, जब मुझे और प्यार की जरूरत हो तो मुझे उठा लेना और जब मुझे डर या खोया हुआ महसूस हो तो मुझे उठाएं, हर बार मुझे चुनें कि आप किससे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, आपसे पूछा जाता है …मुझे उठाओ भले ही यह बहुत पुराना लगता है, जब भी मैं अपनी बाहों को उठाऊ तो मुझे उठाओ …मुझे उठाओ और मुझे कसकर गले लगाओ और मुझे कभी जाने मत दो …और मैं तुम्हारे लिए भी वही करूंगी. हैप्पी वन मंथ बेबी #RashInLove #16thNov21.

Shraddha arya ने राहुल नागल को इस अंदाज में किया वन मंथ एनिवर्सरी विश, कही अपनी दिल की बात 9

श्रद्धा आर्या के इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘गार्ड ब्लेस यू बोथ’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दोनों हमेशा खुश रहो…राहुल आपको हमेशा उठाते रहेगा’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘श्रद्धा आप एक प्रिसेंस की तरह लग रही हो.आप इस दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हो…राहुल काफी लकी है.’

Shraddha arya ने राहुल नागल को इस अंदाज में किया वन मंथ एनिवर्सरी विश, कही अपनी दिल की बात 10

श्रद्धा आर्या कुंडली भाग्‍य में प्रीता के किरदार में नजर आती है. शो को दर्शक जितना प्यार देते हैं, उससे कई ज्यादा प्रीता को दर्शक पसंद करते हैं. बता दें कि श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग शादी की थी. हल्दी, मेहंदी सहित शादी की अलग अलग रस्मों की तसवीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए थे.

Exit mobile version