13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya में प्रीता की बहन ‘सृष्टि’ ने स्विमसूट में शेयर की फोटो, पूल किनारे दिखी बेहद ग्लैमरस

Kundali Bhagya fame srishti aka Anjum Fakih photo : टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में प्रीता की बहन सृष्टि का किरदार एक्ट्रेस अंजुम फकीह (Anjum Fakih) निभा रही हैं. अंजुम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शो में जींस टॉप पहने नजर आने वाली एक्ट्रेस असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस है. ये हम नहीं, उनकी तसवीरें कह रही है. हाल ही में अंजुम ने स्विमसूट में लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जो फैंस के होश उड़ा रहा है.

Kundali Bhagya fame srishti aka Anjum Fakih photo : टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता की बहन सृष्टि का किरदार एक्ट्रेस अंजुम फकीह (Anjum Fakih) निभा रही हैं. अंजुम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शो में जींस टॉप पहने नजर आने वाली एक्ट्रेस असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस है. ये हम नहीं, उनकी तसवीरें कह रही है. हाल ही में अंजुम ने स्विमसूट में लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जो फैंस के होश उड़ा रहा है.

अंजुम फकीह ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नयी फोटो शेयर की है. इन तसवीरों में वो मल्टीकलर के स्विमसूट में दिख रही है. साथ ही उन्होंने व्हाइट कलर का श्रग भी कैरी किया है. ओपन हेयर में वो बेहद खूबसूरत लग रही है. हर तसवीर में वो अलग-अलग से दिलकश पोज दे रही है.

एक्ट्रेस पूल किनारे पोज देते हुए फोटोज क्लिक करवाती दिख रही है. उनका अदाओं पर फैंस फिदा हो गए और उनकी जमकर तारीफ कर रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘ये लड़की सुपर है.’ एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘आप मेरी ऑल टाइम फेवरेट हो.’ एक यूजर ने लिखा, ‘हुस्नपरी.’ ज्यादातर यूजर्स ने इसपर फायर इमोजी बनाकर कमेंट किया है.

अंजुम फकीह ने 19 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में काम करना शुरु किया था. वो एक रुढ़िवादी परिवार से आती है. अब तक एक्ट्रेस कई शोज में नजर आ चुकी है, जिसमें ‘तेरे शहर में’, ‘नागिन 5’, ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘दिल ही तो है’ और ‘देवांशी’ जैसे सीरियल्स शामिल है.

Also Read: 18 मिनट तक एंजेलिना जोली के शरीर पर चिपकी रहीं मधुमक्खियां, कुछ इस तरह शूट हुआ ये फोटोशूट, VIDEO

फिलहाल अंजुम इन दिनों ‘कुंडली भाग्य’ में नजर आ रही है. शो में उनकी फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हर दिन की फीस 50,000 है. वहीं धीरज धूपर को हर एपिसोड के लिए 65,000 रुपए मिलते है, जबकि श्रद्धा आर्या को हर दिन 60,000 रुपए फीस मिलते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें