‘कुंडली भाग्य’ स्टार धीरज धूपर की पत्नी बिकिनी में आईं नजर, पूल में मस्ती करते दिखा ये कपल

Kundali Bhagya karan Dheeraj Dhoopar : पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में करण का रोल धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) निभाते हैं. वैसे तो धीरज को फैंस खूब पसन्द करते है, लेकिन इन दिनों एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा के साथ कुछ तसवीरें शेयर की है, जिसमें दोनों का अंदाज फैंस को ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2020 12:18 PM

धीरज धूपर ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इन तसवीरों में एक्टर अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा के साथ मालदीव्स में एन्जॉय करते दिखे. तसवीरों में जहां एक्टर सुपर हॉट दिख रहे है तो वहीं उनकी पत्नी विन्नी भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं दिख रही. विन्नी का बोल्ड लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, हाल ही में 16 नवंबर को ही कपल की शादी को 4 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने अपनी दोनों वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के मालदीव्स पहुंचे है. इस दौरान एक्टर लगातार सोशल मीडिया पर कई तसवीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे है.


तसवीरों में कभी धीरज विन्नी के साथ सनबाथ लेते दिख रहे है तो कभी साथ में डिनर करते हुए. कुछ तसवीरों में विन्नी ब्लू बिकिनी में दिखी, जिसमें वो काफी हॉट लग रही है. बता दें कि धीरज और विन्नी की पहली मुलाकात 2009 में टीवी सीरियल ‘स्वर्ग’ के सेट पर हुई थी. दोनों को साथ काम करते एक-दूसरे से प्यार हो गया था.


7 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 16 नवंबर 2016 को दिल्ली में पंजाबी रीति रिवाज से शादी कर ली थी. वहीं, फैंस को ‘कुंडली भाग्य के इस स्मार्ट एक्टर के साथ श्रद्धा आर्या की जोड़ी खूब पसन्द है. अक्सर दोनों की साथ में कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, जिसपर फैंस जमकर कमेंट करते है.

Also Read: The Kapil Sharma Show : ‘अब कहोगे मैंने बिकिनी क्यों पहनी…’, जब कपिल शर्मा की ‘भूरी’ ने ट्रोलर्स को दिया था मुंहतोड़ जवाब

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version