Kundali Bhagya की प्रीता रेड ड्रेस में दिखीं बेहद ग्‍लैमरस, फैंस ने कमेंट में लिखा आपकी खूबसूरती का क्‍या राज…

kundali bhagya preeta aka shraddha arya bold photo in red dress actress hot and glamorous pics viral fans comments aapki khubsurti ka raaz kya hai bud : सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya) में प्रीता का किरदार निभानेवाली श्रद्धा आर्या आए दिन अपनी ग्‍लैमरस तसवीरों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. उन्‍होंने अपने किरदार से लोगों का दिल जीता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 2:41 PM

Kundali Bhagya Preeta aka Shraddha Arya Bold photo : सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya) में प्रीता का किरदार निभानेवाली श्रद्धा आर्या आए दिन अपनी ग्‍लैमरस तसवीरों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. उन्‍होंने अपने किरदार से लोगों का दिल जीता है. शो में करण यानी धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) संग प्रीता की रोमांटिक जोड़ी बेहद पसंद की जाती है. असल जिंदगी में वो काफी स्टाइलिश और बोल्ड है. अब उनकी कुछ तसवीरें वायरल हो रही हैं जिसमें उनकी अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं.

इन तसवीरों में श्रद्धा आर्या रेड कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्‍होंने ट्रांसपेरेंट दुपट्टा कैरी किया है जो उनके लुक को और दिलकश बना रहा है. एक्‍ट्रेस ने बालों को खुला रखा है और हैवी झुमकों से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. उनकी अदाएं फैंस को दीवाना बना रहा है. श्रद्धा आर्या की इन तसवीरों को अबतक 258, 632 व्‍यूज मिल चुके हैं. फैंस कमेंट के जरिए उनकी तसवीर पर जमकर प्‍यार बरसा रहे हैं.


उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ हम आपको कमेंट करते हैं पर आप रिप्‍लाई ही नहीं करतीं.’ एक और यूजर ने लिखा,’आप हर ड्रेस में खूबसूरत लगती हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप की खूबसूरती का राज क्‍या है प्‍लीज बताएं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप लाखों दिलों की धड़कन है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप बेहद खूबसूरत और बहुत क्‍यूट हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ रेड हॉट लग रही हो आप.’

Also Read: Toofan Teaser : अब ‘तूफ़ान’ उठेगा! फरहान अख्‍तर की पावर पैक फिल्‍म का धमाकेदार टीजर रिलीज, देखें VIDEO

बता दें कि श्रद्धा टेलीविजन पर ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ सीरियल भी कर चुकी हैं. श्रद्धा आर्य दिल्ली से हैं, और उन्होंने इकोनॉमिक्स में एमए कर रखा है. श्रद्धा 2005 में मुंबई आ गई थीं, और उन्होंने यहां सिनेस्टार्स की खोज में हिस्सा लिया था. ‘ड्रीम गर्ल’ में उनका रोल नेगेटिव था, जिसके लिए उन्हें अवार्ड मिला था. तमिल, तेलुगु और कन्नड़ मूवीज में एक्टिंग कर चुकीं श्रद्धा आर्या को लंबे समय से हिंदी फिल्मों में किसी बड़े ब्रेक का इंतजार है.

श्रद्धा की पर्सनल लाइफ के बारे में बताएं तो उन्होंने साल 2019 में वो रिएलिटी शो नच बलिए में हिस्सा लिया था. उन्होंने खुलासा किया था कि वो जालंधर बेस्ड बिजनेसमैन आलम मक्कर को डेट कर रही हैं. इससे पहले श्रद्धा ने कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात नहीं की थी. शो के दौरान दोनों कई बार अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे.

Next Article

Exit mobile version