व्हाइट या ब्लैक मोनोकिनी ? ‘Kundali Bhagya’ की प्रीता का कौन सा बोल्ड लुक आपको पसन्द है? देखिए PHOTOS

Kundali Bhagya preeta aka shraddha arya photos in Monokini : सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में प्रीता का रोल निभानी वाली श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अपनी तसवीरों से श्रद्धा सोशल मीडिया पर आग लगाती रहती है. कभी शार्ट ड्रेस तो कभी मोनोकिनी लुक से वो फैंस को दिल धड़काती रहती है. तो आपको एक्ट्रेस का कौन सा लुक पसन्द है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2021 2:59 PM

Kundali Bhagya preeta aka shraddha arya photos in Monokini : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में प्रीता का रोल निभानी वाली श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अपनी तसवीरों से श्रद्धा सोशल मीडिया पर आग लगाती रहती है. कभी शार्ट ड्रेस तो कभी मोनोकिनी लुक से वो फैंस को दिल धड़काती रहती है. तो आपको एक्ट्रेस का कौन सा लुक पसन्द है.

शो में संस्कारी बहू के रोल में नजर आने वाली प्रीता यानी श्रद्धा आर्या रीयल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक तसवीरें मौजूद है. इस तसवीर में श्रद्धा ब्लैक मो‍नोकिनी पहने किसी पूल में खड़ी दिख रही है. हर तसवीर में वो अलग-अलग पोज दे रही है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है.


एक्ट्रेस इन फोटोज में बेहद हॉट दिख रही है. हवा में उड़ते उनके बाल श्रद्धा को और भी खूबसूरत बना रहे है. उनकी ये तसवीर लेटेस्ट नहीं है और इसपर अब तक 129,925 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. बता दें कि एक्ट्रेस श्रद्धा इससे पहले भी वो कई सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं. इससे पहले श्रद्धा आर्या ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं.

Also Read: ‘नागिन’ एक्ट्रेस हिना खान ने लेटेस्ट फोटोशूट से मचाया तहलका, बोल्ड तसवीर देख फैंस बोले- ‘जनवरी की रातों…’

वहीं, श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर व्हाइट मोनोकिनी में भी तसवीरें पोस्ट की है. इन तसवीरों में वो व्हाइट मोनोकिनी पहने किसी बीच किनारे दिख रही है. उनका स्टाइल सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस तसवीर पर अबतक 59,625 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है तो खूब सारे कमेंट्स भी है.



Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘बबीता जी’ के पास रहता है ये खास डब्बा हमेशा, जानें, क्या है इस बॉक्स में

बता दें कि श्रद्धा ने साल 2018 में बड़े बिजनेसमैन जयंत से धूम-धाम से सगाई की थी. सगाई के बाद जयंत ने उनके सामने शर्त रखी कि अब वो अपना टीवी करियर छोड़ दे. फिर जल्द दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने करियर को चुनते हुए जयंत से सगाई तोड़ दी. इस समय वो टीवी की मशहूर अभिनेत्री के रूप में पहचान बना चुकी हैं.

Also Read: ‘बाथरूम सेल्फी’ से होश उड़ाने वाली निधि अग्रवाल दिखीं मिनी डायर बैग के साथ, कीमत एक Car के बराबर

Next Article

Exit mobile version