Kundali Bhagya की प्रीता पिंक ड्रेस में दिखीं बेहद ग्‍लैमरस, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्‍ट्रेस की ये PHOTOS

kundali bhagya preeta aka shraddha arya in pink dress photos viral on social media actress hot and bold look fans says this bud : सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) लोगों के दिलों में बस गया है. शो ने टीआरपी लिस्‍ट पर भी कब्‍जा जमाया हुआ है. शो की लीड एक्‍ट्रेस प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) अपने स्‍टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 6:38 PM

Kundali Bhagya preeta aka shraddha arya in pink dress : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) लोगों के दिलों में बस गया है. शो ने टीआरपी लिस्‍ट पर भी कब्‍जा जमाया हुआ है. शो की लीड एक्‍ट्रेस प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) अपने स्‍टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. शो में संस्कारी बहू का रोल निभानेवाली श्रद्धा आर्या असल जिंदगी में बेहद बोल्‍ड और स्टाइलिश हैं. उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. अब एक्‍ट्रेस की लेटेस्‍ट तसवीरें सामने आईं हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तसवीरों में श्रद्धा आर्या बेहद खूबसूरत और ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं. इस तसवीर में श्रद्धा आर्या ने पिंक ड्रेस के साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया हुआ है. उन्‍होंने मै‍चिंग ईयरिंग्‍स पहना है. ओपन हेयर में एक्‍ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनका दिलकश अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस तसवीर पर लोग जमकर प्रति‍क्रियाएं दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ ओएमजी, कितनी खूबसूरत है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हाए क्‍यूटनेस ओवरलोडिड.’ एक और यूजर ने लिखा,’ इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है कोई.’ एक और यूजर ने लिखा,’ क्‍योंकि आप मेरे फोन में हो, इसलिए मैं फोन नहीं छोड़ता.’ इस तसवीर पर लोग जमकर प्‍यार बरसा रहे हैं.


Also Read: हिना खान ने व्‍हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, एक्ट्रेस के हॉट अंदाज ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

बता दें कि एक्ट्रेस श्रद्धा टीवी जगत के लिए नया चेहरा नहीं हैं, क्योंकि इससे पहले भी वो कई सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं. इससे पहले श्रद्धा आर्या ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल श्रद्धा कुंडली भाग्‍य में अपने किरदार प्रीता से लोगों का दिल जीत रही हैं.

श्रद्धा ने साल 2018 में बड़े बिजनेसमैन जयंत से धूम-धाम से सगाई की थी. सगाई के बाद जयंत ने उनके सामने शर्त रखी कि अब वो अपना टीवी करियर छोड़ दे. फिर जल्द दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने करियर को चुनते हुए जयंत से सगाई तोड़ दी. इस समय वो टीवी की मशहूर अभिनेत्री के रूप में पहचान बना चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version