15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Kundali Bhagya’ की ‘प्रीता’ ने व्हाइट मोनोकिनी में बिखेरा अपना जलवा, एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज पर फैंस फिदा

Kundali Bhagya preeta aka shraddha arya photos in Monokini : सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है. शो में प्रीता का किरदार निभाने वाली प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की पहचान आज हर घर में है. लोग उन्हें बहुत प्यार करते है साथ ही उनकी तसवीरों पर खूब लाइक्स बरसाते है. इन दिनों एक्ट्रेस की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तसवीर में वो बोल्ड लुक से फैंस के होश उड़ा रही है.

Kundali Bhagya preeta aka shraddha arya photos in Monokini : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है. शो में प्रीता का किरदार निभाने वाली प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की पहचान आज हर घर में है. लोग उन्हें बहुत प्यार करते है साथ ही उनकी तसवीरों पर खूब लाइक्स बरसाते है. इन दिनों एक्ट्रेस की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तसवीर में वो बोल्ड लुक से फैंस के होश उड़ा रही है.

श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट की है. इन तसवीरों में वो व्हाइट मोनोकिनी में नजर आ रही है. मोनोकिनी पहने एक्ट्रेस जबरदस्त पोज दे रही है. तसवीर में वो किसी बीच किनारे दिख रही है औऱ वहीं पर उन्होंने ये शानदार तसवीरें क्लिक करवाई है. उनका स्टाइल सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

एक्ट्रेस की ये तसवीर लेटेस्ट नहीं है, लेकिन उनका जलवा तसवीरों में देखने बनता है. फैंस इस पर लगातार कमेंट कर प्यार बरसा रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘मैम आप हॉट दिख रही है.’ एक ने लिखा, ‘कयामत.’ एक ने लिखा, ‘आपकी एक झलक होश उड़ाने के लिए काफी है.’ वहीं कई अन्य यूजर्स ने इस तसवीर पर फायर इमोज बनाकर कमेंट किया.

वहीं, हाल ही में श्रद्धा वन शोल्‍डर गाउन गाउन में अपनी तसवीरें फैंस के साथ शेयर की थी. इन तसवीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्‍शन में लिखा था,’ अपनी पिछली पोस्ट में यहां मैंने सभी से पूछा था- “क्या आप मुझसे प्यार करते हैं?” और उसी रात मुझे मेरा जवाब मिला था.’ गाउन के साथ उन्‍होंने मैचिंग ईयररिंग्‍स पहना था और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्‍लीट किया था.

बता दें कि एक्ट्रेस श्रद्धा टीवी जगत के लिए नया चेहरा नहीं हैं, क्योंकि इससे पहले भी वो कई सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं. इससे पहले श्रद्धा आर्या ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल श्रद्धा कुंडली भाग्‍य में अपने किरदार प्रीता से लोगों का दिल जीत रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें