Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ इन तसवीरों में दिखीं ग्लैमरस, एक्ट्रेस ने बताया इनदिनों कैसा है उनका मूड…

kundali bhagya preeta aka shraddha arya latest photoshoot actress tells about her mood glamorous photos bud : सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya)में प्रीता के किरदार से लोगों का दिल जीत रही श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)लगातार अपनी ग्लैमरस तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो में उनकी और करण यानी धीरज धूपर की ऑनस्क्रीन जोड‍़ी को फैंस बेहद कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2021 8:30 AM
an image

Kundali Bhagya Shraddha Arya latest photo : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya)में प्रीता के किरदार से लोगों का दिल जीत रही श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)लगातार अपनी ग्लैमरस तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो में उनकी और करण यानी धीरज धूपर की ऑनस्क्रीन जोड‍़ी को फैंस बेहद कर रहे हैं. शो में संस्कारी बहू का किरदार निभा रहीं श्रद्धा रीयल लाईफ में बेहद ग्लैमरस हैं और वो बखूबी जानती है कि खुद को सबसे अलग कैसे दिखाना है.

अब उनकी कुछ तसवीरें सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तसवीरों में श्रद्धा आर्या लाइट ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप और जेंगिस पहने नजर आ रही हैं. वो पार्क में झूले में लेट नजर आ रही हैं और कुछ तसवीरों में वो पोज देती नजर आ रही हैं. इन तसवीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, पिंक, ग्रीन और ब्लू.. मैं हर समय स्पीली महसूस कर रही हूं और आप? इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

श्रद्धा आर्या की इन तसवीरों को अबतक 209, 506 व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, मेरी मुस्कुराने की वजह आपकी मुस्कुराहट है. एक और यूजर ने लिखा, आप बहुत टैलेंटिड है. एक और यूजर ने लिखा, मैं आपके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. एक और यूजर ने लिखा, आप हर तसवीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक और यूजर ने लिखा, प्रीता जी आप बहुत स्वीट हो. लोग उनकी तसवीर पर आग और दिल वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.

गौरतलब है कि श्रद्धा टीवी इंडस्ट्री के लिए कोई नया चेहरा नहीं हैं, क्योंकि इससे पहले भी वो कई सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं. इससे पहले श्रद्धा आर्या ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल श्रद्धा कुंडली भाग्‍य में अपने किरदार प्रीता से लोगों का दिल जीत रही हैं.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 11 : इसी महीने केपटाउन से वापस लौटेंगे कंटेस्टेंट्स, सिर्फ 12 एपिसोड की होगी शूटिंग! पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

उनकी पर्सनल लाईफ की बात करें तो श्रद्धा आर्या ने साल 2018 में बड़े बिजनेसमैन जयंत से धूम-धाम से सगाई की थी. सगाई के बाद जयंत ने उनके सामने शर्त रखी थी कि अब वो एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दें, फिर जल्द दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने करियर को चुनते हुए जयंत से सगाई तोड़ दी. इस समय वो टीवी की मशहूर अभिनेत्री के रूप में पहचान बना चुकी हैं.

Exit mobile version