19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya की प्रीता ने Guilty गाने में मचाया धमाल, यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है एक्ट्रेस का Video

Shraddha Arya song guilty, Shraddha Arya hot and bold photos, Shraddha Arya instagram: कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) के फेमस हुई एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) अपने नए रिलीज किए गए गीत गिल्टी से काफी धूम मचा रही हैं. ये नया गाना 'ग‍िल्‍टी' (Guilty) यूट्यूब ट्रेंड कर रहा है. श्रद्धा लोकप्रिय टीवी शो कुंडली भाग्य में दिखाई देती हैं और फिल्म में प्रीता अरोड़ा की भूमिका निभाती हैं. गिल्टी सॉन्ग को 10 जनवरी, 2021 को YouTube पर रिलीज किया गया था.

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) के फेमस हुई एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) अपने नए रिलीज किए गए गीत गिल्टी से काफी धूम मचा रही हैं. ये नया गाना ‘ग‍िल्‍टी’ (Guilty) यूट्यूब ट्रेंड कर रहा है. श्रद्धा लोकप्रिय टीवी शो कुंडली भाग्य में दिखाई देती हैं और फिल्म में प्रीता अरोड़ा की भूमिका निभाती हैं. गिल्टी सॉन्ग को 10 जनवरी, 2021 को YouTube पर रिलीज किया गया था. रिलीज होने के एक दिन बाद, इस गाने ने पहले ही यूट्यूब पर 6.1 M व्यूज बटोर लिए हैं. गिल्टी को इंदर चहल ने गाया है और इसमें गायक करण औजला भी हैं. श्रद्धा आर्य इस गीत में फिमेल लीड में हैं, संगीत वीडियो में नवाब फैजी और पलक यादव भी हैं. संगीत हाँ प्रूफ़ द्वारा संगीतबद्ध किया गया था और गीत के बोल कर्ण औजला द्वारा लिखे गए हैं.

क्या है श्रद्धा के इस वीडियो में खास

आपको बता दें श्रद्धा के इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में श्रद्धा ने ब्लू कलर की आउटफिट पहना, जिसमें में काफी क्यूट लग रही हैं. इसके अलावा फैंस भी इस वीडियो पर सोशल मीडिया के द्वारा कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, वाउ वॉट ए ब्यूटी, वहीं एक और प्रसंशक ने लिखा है श्रद्धा आप पर ब्लू कलर काफी फब रहा है.

कई शो में नजर आ चुकीं हैं श्रद्धा

एक्ट्रेस श्रद्धा कुंडली भाग्य से पहले भी वो कई सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं. इससे पहले श्रद्धा आर्या ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. टीआरपी लिस्‍ट में शो कुंडली भाग्य का दबदबा कायम है. शो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं. शो में संस्कारी बहू का रोल करने वाली प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) रीयल लाईफ में काफी बोल्ड हैं.

इस कारण एक्ट्रेस ने तोड़ दी अपनी सगाई

एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 2018 में बिजनेसमैन जयंत से सगाई की थी. सगाई के बाद जयंत ने उनके सामने शर्त रखी कि अब वो अपना टीवी करियर छोड़ दे. फिर जल्द दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने करियर को चुनते हुए जयंत से सगाई तोड़ दी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें