17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya की प्रीता ने पूल किनारे कराया बोल्‍ड फोटोशूट, फैंस ने कमेंट में लिखा ये श्रद्धा की पावरी हो रही है

kundali bhagya preeta aka shraddha arya looking bold in pool side photo actress hot pics viral on social media fans comments yeh preeta ki pawri ho rahi hai bud : सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya) दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुका है. शो टीआरपी लिस्‍ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं. शो की लीड जोड़ी प्रीता और करण यानी धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) की रोमांटिक जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है.

Kundali Bhagya Preeta aka Shraddha Arya Bold photoshoot : सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya) दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुका है. शो टीआरपी लिस्‍ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं. शो की लीड जोड़ी प्रीता और करण यानी धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) की रोमांटिक जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है. लेकिन शो में सिंपल और संस्कारी बहू के रोल में दिखने वाली श्रद्धा असल जिंदगी में काफी बोल्ड और ग्‍लैमरस हैं. अब उनकी कुछ तसवीरें वायरल हो रही हैं जिसमें उनका हॉट अंदाज नजर आ रहा है.

इन तसवीरों में श्रद्धा आर्या पूल किनारे पोज देती नजर आ रही है. उन्‍होंने स्‍काई ब्लू कलर का मिनी स्‍ट्रीप्‍ड ड्रेस पहना है जिसमें वो बेहद हॉट नजर आ रही हैं. कुछ तसवीरों में वो हाथ में ड्र‍िंक लेकर कैमरे को देखकर पोज दे रही हैं. इन तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. इन तसवीरों को शेयर करते हुए श्रद्धा ने शानदार कैप्‍शन भी लिखा है.

इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ आपने हमारा दिन बना दिया.’ एक और यूजर ने लिखा,’ सब से सुंदर श्रद्धा आर्या.’ एक यूजर ने लिखा,’ पानी कितना साफ है जिसमें आपकी तसवीर साफ नजर आ रही है.’ एक यूजर ने लिखा,’ जो श्रद्धा से जले वो साइड से जले.’ एक यूजर ने लिखा,’ ये श्रद्धा है, ये हम लाइक कर रहे हैं और ये श्रद्धा की पावरी को रही है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ श्रद्धा आप कितनी प्‍यारी लग रही हो.’

बता दें कि श्रद्धा टेलीविजन पर ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ सीरियल भी कर चुकी हैं. श्रद्धा आर्य दिल्ली से हैं, और उन्होंने इकोनॉमिक्स में एमए कर रखा है. श्रद्धा 2005 में मुंबई आ गई थीं, और उन्होंने यहां सिनेस्टार्स की खोज में हिस्सा लिया था. ‘ड्रीम गर्ल’ में उनका रोल नेगेटिव था, जिसके लिए उन्हें अवार्ड मिला था. तमिल, तेलुगु और कन्नड़ मूवीज में एक्टिंग कर चुकीं श्रद्धा आर्या को लंबे समय से हिंदी फिल्मों में किसी बड़े ब्रेक का इंतजार है.

Also Read: Indian Idol 12 : भावुक हुईं नेहा कक्कड़, उत्तराखंड के लापता मजदूरों के परिवार की मदद के लिए दिए 3 लाख रुपए

श्रद्धा की पर्सनल लाइफ के बारे में बताएं तो उन्होंने साल 2019 में वो रिएलिटी शो नच बलिए में हिस्सा लिया था. उन्होंने खुलासा किया था कि वो जालंधर बेस्ड बिजनेसमैन आलम मक्कर को डेट कर रही हैं. इससे पहले श्रद्धा ने कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात नहीं की थी. शो के दौरान दोनों कई बार अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें