24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert: करण ने थामा प्रीता का हाथ, क्या अब फेल हो गया माहिरा का प्लान!

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में आनेवाला एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. पिछले एपिसोड में हमने देखा कि करण की दुलहन बदल जाएगी. करण प्रीता को जलाने के लिए माहिरा से शादी करने का फैसला करेगा और जाकर शादी के मंडप में बैठ जायेगा. लेकिन उसे क्या पता है जिससे उसकी शादी होगी वह माहिरा नहीं बल्कि प्रीता ही है.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में आनेवाला एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. पिछले एपिसोड में हमने देखा कि करण की दुलहन बदल जाएगी. करण प्रीता को जलाने के लिए माहिरा से शादी करने का फैसला करेगा और जाकर शादी के मंडप में बैठ जायेगा. लेकिन उसे क्या पता है जिससे उसकी शादी होगी वह माहिरा नहीं बल्कि प्रीता ही है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माहिरा को होश आ चुका है लेकिन वो उठने की हालत में नहीं है. शर्लिन को अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि दुल्हन बनकर माहिरा के बदले प्रीता करण के साथ शादी कर रही है. वहीं, शादी के मंडप में फिर से करण के दिल में प्रीता की याद ताजा हो जाएगी. करण जब शादी की रस्मों को आगे बढ़ाने के लिए प्रीता के हाथ में अपना हाथ देगा तब उसे एहसास होगा कि ये तो प्रीता का हाथ है.

वहीं, माहिरा इतनी आसानी से ये शादी नहीं होने देगी. वो मंडप जायेगी और शादी रोकने की कोशिश करेगी, लेकिन तब तक करण औऱ प्रीता एक-दूसरे को हो जाएंगे. आने वाला एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. अब ये देखना काफी मजेदार होगा की ये सब जानने के बाद शर्लिन क्या करेगी.

Also Read: क्‍या एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं जैस्मिन भसीन और अली गोनी? इस सवाल का एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

अब देखना होगा कि करण औऱ प्रीता की शादी को तोड़ने के लिए माहिरा क्या नई चाल चलेगी. वहीं, करण क्या इस रिश्ते को मानेगा. घरवाले प्रीता को दुल्हन बने देख हैरान है. ऐसे में करण से उसकी शादी घरवालों को औऱ हैरान कर देती है. क्या घरवाले प्रीता को करण की पत्नी के रूप स्वीकार करेंगे.

आप देख चुके है कि शादी के मंडप में करण की नजरें प्रीता को ढूंढ रही है. ताकि वह उसे दिखाकर माहिरा से शादी क कर सके. लेकिन उसे क्‍या पता कि माहिरा उस के बगल में बैठी है घूंघट ओढ़े हुए. लेकिन करण के घरवाले उसे जल्‍दी से जल्‍दी माहिरा से शादी करने के लिए कहेंगे. करण और प्रीता की शादी हो जायेगी.

Posted By: Divya keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें