23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : करण ने कही प्रीता से अपनी दिल की बात, क्या अब मिट जाएगी दोनों की सारी गलतफहमी?

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya) में प्रीता लूथरा हाउस वापस आ चुकी है. करण प्रीता को वापस देखकर बहुत खुश है औऱ वो अपने दिल की बात प्रीता से कहता है. आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. करण प्रीता का हाथ पकड़ कर उसे कहता है कि उसने उसे बहुत मिस किया. वहीं, प्रीता किसी को पवन औऱ पृथ्वी के बारे में कुछ नहीं बताती.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya) में प्रीता लूथरा हाउस वापस आ चुकी है. करण प्रीता को वापस देखकर बहुत खुश है औऱ वो अपने दिल की बात प्रीता से कहता है. आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. करण प्रीता का हाथ पकड़ कर उसे कहता है कि उसने उसे बहुत मिस किया. वहीं, प्रीता किसी को पवन औऱ पृथ्वी के बारे में कुछ नहीं बताती.

प्रीता का हाथ जब करण पकड़ लेता है तो प्रीता उससे कहती है कि सब देख रहे है. ये सुनकर करण कहता है कि तुम मेरी पत्नी हो औऱ इस हक से मैं तुम्हारा हाथ पकड़ सकता हूं. वहीं, इस बीच करण औऱ प्रीता दोनों का रोमांटिक डांस देखने को मिलेगा. इधर माहिरा करण से दूर होती नजर आएंगी. अब प्रीता का मुंह दिखाई की रस्म शुरू होने वाला है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शर्लिन की तबीयत खराब हो जाती है और उसे पेट में बहुत दर्द शुरू हो जाता है. शर्लिन को मालूम है कि ये दर्द कौन सा और उसे डर है कि उसके प्रेंग्नेट होने की खबर सबको पता ना चल जाएं. इस बारे में वो पृथ्वी को बताती है और पृथ्वी लूथरा हाउस में जाकर उसकी मदद करेगा.

Also Read: VIDEO : कंगना रनौत के इस गाने पर कुंडली भाग्य की ‘प्रीता’ और ‘करण’ ने दिखाया अपना स्वैग, फैंस बोले- आप दोनों की जोड़ी…

अपकमिंग एपिसोड बहुत ज्यादा ड्रामा से भरा होने वाला है. पवन को सृष्टि पसन्द आ गई है औऱ वो उसका पीछा करता है. इधर शर्लिन ऋषभ से जमीन के पेपर पर साइन करवाने के लिअ नया प्लान बनाती है. बता दें कि अभी तक आपने देखा कि लूथरा हाउस में प्रीता को फिर से देखकर माहिरा के होश उड़ जाते है. इधर प्रीता को करण के पास देखकर वो जल जाती है औऱ सबको बताना चाहती है कि वो करण की पत्नी है लेकिन ये कोई नहीं सुनता. प्रीता सारे मीडिया वालों और पुलिस के सामने कहती है कि वो ही करण की वाइफ है औऱ माहिरा सबसे झूठ बोल रही है.

प्रीता की बात सुनकर माहिरा भड़क जाती है और कहती है कि उसने कोई शराब नहीं पी रखी है और उसे इसके लिए कोई चेक भी कर सकता है. ये सुनकर रानू आंटी उसके पास जाती है और कहती है कि इसके पास से बहुत ज्यादा शराब की स्मेल आ रही है. ये सुनकर सारे घर वाले हंसने लगते है. वहीं मुंह दिखाई की रस्म में आए लोग प्रीता की तारीफ करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें