19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : करण के सामने खुल गया माहिरा का राज! क्‍या चंगुल से छूट पाएगी किडनैप प्रीता?

Kundali Bhagya Spoiler Alert karan unfolds mahira s foul play big twist in preeta kidnapping track upcoming episode bud : सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya) के आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. इससे पहले यह देखा गया कि माहिरा प्रीता का किडनैप कर लेती है और 'मुंह दिखाई' के फंक्‍शन में प्रीता की जगह पर बैठ जाती है. लेकिन करण को लगता है कि वह प्रीता के साथ नहीं है. उसे शक होता है.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya) के आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. इससे पहले यह देखा गया कि माहिरा प्रीता का किडनैप कर लेती है और ‘मुंह दिखाई’ के फंक्‍शन में प्रीता की जगह पर बैठ जाती है. लेकिन करण को लगता है कि वह प्रीता के साथ नहीं है. उसे शक होता है. करण को अपनी प्रीता की याद आती है. वहीं माहिरा पूरी कोशिश करती है कि वह उसका चेहरा न देख सके.

फंक्‍शन के अंत में एक रोमांटिक परफॉरमेंस के दौरान करण को माहिरा के छूने से एहसास होता है कि वह प्रीता नहीं है. करण, प्रीता की एक छुअन से उसे पहचान सकता है क्योंकि वह उससे बहुत प्यार करता है. करण माहिरा पर प्रीता की जगह लेने के लिए गुस्‍सा हो जाता है. प्रीता को अब उसकी पत्नी होने का दावा करता है.

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि करण प्रीता की सुरक्षित वापस लाने के लिए माहिरा को चेतावनी देता है. अब माहिरा आगे क्‍या करेगी यह देखना वाकई दिलचस्प होगा. क्या माहिरा प्रीता के किडनैपिंग के बारे में बताएगी या वह कहानी को आगे बढ़ाएगी? माहिरा इन दोनों की के लिए लगातार नए परेशानियां पैदा कर रही है. वह पवन का ब्रेनवॉश कर चुकी है कि करण और प्रीता की वजह से उसके भाई को काफी कुछ भुगतना पड़ा. पवन प्रीता का किडनैप कर लेता है

प्रीता को जब होश आता है तो वो खुद को पवन के अड्डे पर पाती है. इस दौरान प्रीता को लगता है कि पवन को माहिरा ने ही भेजा है. वो इस बात से अनजान है कि पवन पृथ्वी का छोटा भाई है. प्रीता पवन से डील करती है कि अगर उसने पैसे के लिए उसकी किडनैपिंग की है तो वो उसे इससे बहुत ज्यादा पैसे दे देगी.

Also Read: Bigg Boss 14 : सलमान खान ने सेट से पहली तसवीर की शेयर, कंटेंस्‍टेंट्स के साथ प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग शुरू

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि करण रिस्पेशन के लिए प्रीता को खोजते हुए कमरे में आता है. उसे आते देख माहिरा अपने सिर पर घूंघट रख लेती है, ताकि करण उसे पहचान नहीं पाती. माहिरा मन ही मन खुश होती है कि वो अब करण की पत्नी के रूप में जानी जाएगी. वहीं पवन प्रीता को उठाकर ले लूथरा हाउस से ले जाता है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें