Kundali Bhagya Spoiler Alert : प्रीता ने रखा करवा चौथ का व्रत, तो करण को पाने के लिए माहिरा ने चली ये चाल

Kundali Bhagya Spoiler Alert : टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya) में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा दर्शकों को देखने मिल रहा है. माहिरा प्रीता को धमकी देती है कि अगर उसने उसके बारे में लूथरा हाउस के लोगों को कुछ भी बताया तो वो अपनी जान दे देगी. माहिरा की ये बात सुनकर प्रीता परेशान हो जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2020 2:01 PM

Kundali Bhagya Spoiler Alert : टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya) में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा दर्शकों को देखने मिल रहा है. माहिरा प्रीता को धमकी देती है कि अगर उसने उसके बारे में लूथरा हाउस के लोगों को कुछ भी बताया तो वो अपनी जान दे देगी. माहिरा की ये बात सुनकर प्रीता परेशान हो जाती है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माहिरा की मां उससे कहती है कि तुम करण के लिए कल करवा चौथ का व्रत रखो. करण तुम्हारी एक पति के जैसे कल बहुत केयर करेगा. माहिरा की मां उससे ये भी बताती है कि उसने किस तरह उसके पापा की जिंदगी में से उसकी पहली पत्नी को निकाला था.

प्रीता अपने करवा चौथ के बारे में सोचती रहती है तभी सरला का उसे कॉल आता है. सरला प्रीता को करवा चौथ करने का नियम बताती है. प्रीता कहती है कि वो ये व्रत जरूर रखेगी. वो ये भी कहती है कि वैसे तो करण में पति का कोई गुण नहीं है मगर फिर भी वो अपना पत्नी धर्म निभाएंगी. करण ये बात सुन लेता है जिसके बाद दोनों में तू-तू मैं-मैं होती है.

Also Read: कश्मीरा शाह का ब्लू बिकिनी पहने बोल्ड लुक वायरल, पूल किनारे एक्ट्रेस ने दिया शानदार पोज

करण कहता है तुम हमेशा कहती हो कि तुम्हें मुझसे नफरत है, लेकिन असल में तुम मुझसे प्यार करती हो. तभी तुम मेरे लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हो. करण उसे बताता है कि माहिरा उससे प्यार करती है इसलिए शायद वो भी उसके लिए व्रत रख रही है. प्रीता कहती है उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.

Also Read: पूल में कुछ इस तरह नजर आईं ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ फेम एरिका फर्नांडिस, बेडरूम में बोल्ड अंदाज में दिखी ‘प्रेरणा’

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि माहिरा और प्रीता बात करते रहते है तभी शर्लिन आ जाती है. प्रीता कहती है कि तुम दोनों का सच में सारे घरवालों के सामने लाकर रहूंगी. माहिरा प्रीता से कहती है करण तुमसे प्यार नहीं करता है, बस तुम्हें वो अपना दोस्त मानता है. ये सुनकर प्रीता वहां से चली जाती है. शर्लिन माहिरा से कहती है कि कुछ ऐसा करो कि करण प्रीता को इस घर से निकाल दें.

Also Read: सपना चौधरी ने ‘टोक’ गाने पर किया धमाकेदार डांस, देसी क्वीन का VIDEO वायरल

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version