14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : माहिरा ने प्रीता को किया ब्‍लैकमेल, आनेवाला है बड़ा ट्विस्‍ट

kundali bhagya spoiler alert Mahira blackmail Preeta sacrifice her marital life for family upcoming episode bud : सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya) के आनेवाले एपिसोड में कई दिलचस्‍प मोड़ आनेवाले हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, माहिरा ने करण के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. वहीं प्रीता ने भी उपवास किया है. माहिरा प्रीता के करवा चौथ को बर्बाद करने की कसम खाती है और प्रीता की सरगी में जहर मिला देती है. प्रीता उसे खा लेती है है और पूजा के पहले गिर जाती है.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya) के आनेवाले एपिसोड में कई दिलचस्‍प मोड़ आनेवाले हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, माहिरा ने करण के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. वहीं प्रीता ने भी उपवास किया है. माहिरा प्रीता के करवा चौथ को बर्बाद करने की कसम खाती है और प्रीता की सरगी में जहर मिला देती है. प्रीता उसे खा लेती है है और पूजा के पहले गिर जाती है.

प्रीता को पता चल जाता है कि माहिरा ने उसे जहर दिया था, जबकि माहिरा सारा दोष सरला पर डाल देती है. करीना और दादी, माहिरा की बात मान लेती हैं लेकिन प्रीता को असलियत का पता है. हालांकि, प्रीता ने सरला को निर्दोष साबित करने का फैसला किया. वहीं सरला ऐसे आरोपों से पूरी तरह परेशान है.

लेकिन माहिरा हारने के लिए तैयार नहीं है और इसलिए वह प्रीता को चेतावनी देती है कि वह करण के लिए अपने प्यार की कुर्बानी दे दे या फिर पूरे परिवार को खो दे. माहिरा बार बार कहती हैं कि सरला ने प्‍लान के तहत लड्डू में जहर मिलाया था, उनसे उसे इसके बारे में बताया भी था.

Also Read: करिश्‍मा तन्‍ना की इन तसवीरों पर आया फैंस का दिल, समुद्र किनारे दिखा ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस का बोल्‍ड अवतार

आप देख चुके है कि प्रीता ने कई बार करण को यह बताने की कोशिश की है कि माहिरा उसे नुकसान पहुंचाने के लिए लूथरा हाउस में आई है. लेकिन करण को यही लगता है कि प्रीता, माहिरा को पसंद नहीं करती है इसलिए वह ऐसा कह रही है. माहिरा की सच्‍चाई सबके सामने लाने के लिए अब प्रीता क्‍या करेगी? यह देखना दिलचस्‍प होगा.

आपने देखा कि कि माहिरा करण से अपने प्यार का इजहार करती है. वो कहती है करण से उसका प्यार सच्चा है औऱ वो ये साबित करके रहेगी. करण कहता है कि वो उसे घर में इसलिए बर्दाशत कर रहा है क्योंकि उसे लगता है कि वो दोबारा से सुसाइड कर सकती है औऱ उसके घरवालों को फंसा सकती है. करण माहिरा पर भड़क जाता है औऱ कहता है कि उसके करीब वो ना आया करें.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें