12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : माहिरा हुई बेहोश, क्‍या उसकी इस साजिश को जान पाएगी प्रीता

kundali bhagya spoiler alert mahira falls unconscious at the time when Karan to break Preeta karva chauth fast upcoming episode bud : सी‍रियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) लोगों के पसंदीदा शो में से एक है. टीआरपी लिस्‍ट में लगातार इस शो को दबदबा है. आपने देखा कि माहिरा किस तरह प्रीता के करवा चौथ के व्रत को तोड़ने के लिए चाल चलती है. वह उसके सरगी के लड्डू में जहर मिला देती है और इसका दोष सरला पर लगा देती है. इस काम में शर्लिन मा‍हिरा का साथ देती हैं.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सी‍रियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) लोगों के पसंदीदा शो में से एक है. टीआरपी लिस्‍ट में लगातार इस शो को दबदबा है. आपने देखा कि माहिरा किस तरह प्रीता के करवा चौथ के व्रत को तोड़ने के लिए चाल चलती है. वह उसके सरगी के लड्डू में जहर मिला देती है और इसका दोष सरला पर लगा देती है. इस काम में शर्लिन मा‍हिरा का साथ देती हैं. लेकिन प्रीता अपना उपवास जारी रखती है और अंत तक इसका पालन करती है.

लेकिन माहिरा प्रीता को जीतने नहीं दे सकती, इसलिए वह नया प्‍लान करती है. माहिरा उस समय बेहोश हो जाती है जब करण प्रीता का उपवास तोड़ने वाला होता है. करण तुरंत माहिरा को संभालने दौड़ता है और उसे अपनी गोद में ले लेता है. इधर प्रीता करण का इंतजार करती है, वहीं माहिरा पानी पिलाने का इंतजार करती है. क्या प्रीता माहिरा को करण के हाथ का पानी पीने देगी? यह देखना दिलचस्‍प होगा.

आपने देखा, पूजा के दौरान प्रीता राखी के पैर छूती है और उनसे आशीर्वाद लेती है. राखी कहती है तुम आज जो भी करण से मांगना चाहती हो, वो मांग सकती है. प्रीता करण से कहती है कि, उसकी मां को रिहा करा दो. इन रस्मों को उनकी मां के बिना कोई मायने नहीं है. वहीं, करण प्रीता की बात मान जाता है औऱ कहता है कि वो सरला आंटी को लेकर आएगा.

Also Read: Anupama Spoiler Alert : बड़ा ट्विस्‍ट! वनराज ने छोड़ा घर, अनुपमा के सामने ये बड़ी चुनौती

इधर करण प्रीता के साथ जेल जाता है और बेल के पेपर्स जमा कराता है. सरला को बेल मिल जाती है औऱ प्रीता इस वजह से करण और ऋषभ को शुक्रिया कहती है. ऋषभ से सरला हाथ जोड़कर माफी मांगती है और कहती है कि उसने कुछ भी नहीं किया. सरला करण और प्रीता से कहती है कि तुम दोनों जाकर अब चांद की पूजा कर लो. वहीं, बेल की खबर सुनकर नाराज हो जाती है.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सृष्टि सरला को लेकर परेशान है. वह जानकी से कहती है, कि सब कुछ शर्लिन और माहिरा ने किया है. उसे प्रीता की भी चिंता है. जानकी पूरी स्थिति को समझाती है और उसे शांत करने की कोशिश करती है. प्रीता घर पहुंचती है और माहिरा और शर्लिन से भिड़ जाती है. दोनों बताते हैं कि रमोना भी उनके इस प्‍लान का हिस्सा थी. वे फ्लैशबैक मोड में चले जाते हैं जब रमोना शर्लिन को लड्डू खाने के लिए मना लेती है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें