19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : प्रीता के खिलाफ फिर से माहिरा-शर्लिन ने रची ये साजिश, क्या जवाब देंगी प्रीता?

Kundali Bhagya Spoiler Alert : 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) के पिछले एपिसोड में हमने देखा कि करण और प्रीता की बढ़ती नजदीकियां माहिरा को परेशान कर देती है. बारिश के कारण करण प्रीता के साथ कमरे में होता है और दोनों रोमांटिक बातें करते है. वहीं, माहिरा दोनों को साथ देख कर रोने लगती है और उसे लगता है कि अब उसकी जिंदगी में कुछ नहीं बचा है.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) के पिछले एपिसोड में हमने देखा कि करण और प्रीता की बढ़ती नजदीकियां माहिरा को परेशान कर देती है. बारिश के कारण करण प्रीता के साथ कमरे में होता है और दोनों रोमांटिक बातें करते है. वहीं, माहिरा दोनों को साथ देख कर रोने लगती है और उसे लगता है कि अब उसकी जिंदगी में कुछ नहीं बचा है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बारिश के कारण करण की तबीयत खराब हो जाती है और इस वजह से प्रीता उसका रात भर ध्यान रखती है. जब सुबह होती है तो प्रीता और करण के बीच फिर से प्यारी सी नोंक-झोंक होती है और वो वहां से चला जाता है. वहीं, सरला फोन कर प्रीता का हाल-चाल जानने की कोशिश करेंगी.

सरला प्रीता से कहेगी कि उसका आज पहला दिन है लूथरा हाउस में तो उसे सबके लिए कुछ मीठा बनाना चाहिए. ये सुनकर प्रीता सोचने लगेगी कि उससे तो सब नाराज है. ऐसे में उसके हाथ से बना कुछ कोई भी नहीं खायेगा. ये सब बातें शर्लिन सुन लेंगी और वो माहिरा के पास जाकर प्रीता की पहली रसोई बिगाड़ने के लिए प्लान बनायेगी.

Also Read: VIDEO : मांग में सिंदूर और हाथ में चूड़ा पहने पति सैम के संग एयरपोर्ट पर यूं नजर आई पूनम पांडे

प्रीता रसोई में जाकर सबके लिए मीठा बना रही होगी तभी शर्लिन और माहिरा वहां पहुंच जायेगी. शर्लिन प्रीता के बनाये गए मीठे में नमक डालने की कोशिश करेगी लेकिन इसका वो मुहंतोड़ जवाब देगी. माहिरा ये देखकर बौखला जायेगी और प्रीता को बुरा-भला कहेगी. जिसे सुनकर प्रीता उससे कहेगी कि वो लूथरा हाउस की बहू है और अब उसका फर्ज बनता है कि वो सबके लिए कुछ मीठी बनायें. इस मौके का फायदा उठाते हुए शर्लिन फिर से प्रीता को परेशान करने के लिए उसपर चाय गिराने की कोशिश करेगी.

शर्लिन कुछ ऐसी चाल चलेगी कि प्रीता को रसोई से बाहर जाना पड़ेगा और इसका फायदा उठाते हुए शर्लिन प्रीता द्वारा बनाये जा रहे गाजर के हलवे में लाल मिर्च मिला देगी. अब इधर माहिरा को भी सारे घरवालों के लिए कुछ मीठा बनाने का मन करेगा. अब देखना ये होगा कि प्रीता शर्लिन के इस चाल को कैसे फेल करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें