13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : माहिरा ने प्रीता को लेकर दी ये धमकी, अब करण क्या करेगा?

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) का आनेवाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. पिछले एपिसोड में हमने देखा कि फाइनली करण की शादी प्रीता से हो जाती है. ये देखकर माहिरा खूब हंगामा करती है. दुल्हन बनी प्रीता को देखकर लूथरा हाउस में सबके होश उड़ जाते है.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) का आनेवाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. पिछले एपिसोड में हमने देखा कि फाइनली करण की शादी प्रीता से हो जाती है. ये देखकर माहिरा खूब हंगामा करती है. दुल्हन बनी प्रीता को देखकर लूथरा हाउस में सबके होश उड़ जाते है.

आने वाले एपिसो़ड में दिखाया जाएगा कि माहिरा लूथरा हाउस में सबको कहती है अगर प्रीता को घर से नहीं निकाला तो वो खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर लेगी. वहीं, लूथरा हाउस में सब कहते है कि वो करण औऱ प्रीता की शादी को नहीं मानते है. करीना बुआ पंडित जी से कहती है कि कुछ भी करके ये शादी तोड़ दीजिये.

करीना बुआ करण से कहती है प्रीता का हाथ पकड़ और उल्टे फेर ले. इसपर प्रीता कहती है ऐसा मत करना मझे इस घर में रहना है. इतना सुनकर करण कहता है ऐसा तो मैं भी चाहता हूं. ये सुनकर माहिरा करण से कहती है तुम इसकी बातों में मत आओ. माहिरा पंडित जी से कहती है आप कुछ भी कीजिये औऱ ये शादी तोड़ दीजिये.

Also Read: क्या आप जानती हैं प्रियंका चोपड़ा के इस पिंक शर्ट की कीमत? इसे खरीदने के लिए खर्च करनी होगी मोटी रकम, PHOTO

करण कहता है सबने मुझे मना किया फिर भी मैंने प्रीता को शादी में बुलाया. उसने यहां आकर मेरी शादी तोड़ने की कोशिश की औऱ अपने मन की इच्छा पूरी कर ली. उधर माहिरा करण से कहती है अगर तुमने प्रीता को घर से नहीं निकाला तो मैं खुद को जला लूंगी. इतने में प्रीता का हाथ पकड़ कर बुआ उसे घर से निकाल देती है औऱ करण देखते रह जाता है.

आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. क्या करण प्रीता का अपना लेगा. माहिरा क्या नई चाल चलेगी. क्या करण इस रिश्ते का मानेगा. क्या घरवाले प्रीता को करण की पत्नी के रूप स्वीकार करेगा.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें