25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : अब प्रीता की जान लेने की कोशिश करेंगी माहिरा

Kundali Bhagya : सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में इन दिनों काफी दिलचस्प होने वाला है. शर्लिन पृथ्वी को लूथरा हाउस से भगाने में कामयाब तो हो गई, लेकिन उसकी ये मदद उसके लिए नई मुसीबत ले आया है. प्रीता को माहिरा और शर्लिन की सच्चाई का पता चल जाता है और ये बात वो उनदोनों को बताती है.

Kundali Bhagya : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में इन दिनों काफी दिलचस्प होने वाला है. शर्लिन पृथ्वी को लूथरा हाउस से भगाने में कामयाब तो हो गई, लेकिन उसकी ये मदद उसके लिए नई मुसीबत ले आया है. प्रीता को माहिरा और शर्लिन की सच्चाई का पता चल जाता है और ये बात वो उनदोनों को बताती है.

आने वाले एपिसोड में कई खुलासे होने वाले है. प्रीता की बातें सुनकर माहिरा के होश उड़ जाएंगे. प्रीता माहिरा से कहती है कि वो सबकुछ जान गई है औऱ उसने ही शर्लिन की मदद की थी ऋषभ को किडनैफ करने में. आगे प्रीता उससे कहती है कि इतना जानने के बाद वो कभी उसकी शादी करण ने नहीं होने देगी. माहिरा प्रीता से पूछती है कि वो शादी रोकने के लिए क्या करेंगी. इसपर प्रीता का जवाब सुनकर माहिरा चौंक जाती है.

प्रीता जैसे ही जाने लगती है, इतने में माहिरा उसका रास्ता रोक लेती है. प्रीता उसे धक्का देकर अपने रास्ते से हटाती है. इसके बाद माहिरा प्रीता को जान से मारने की कोशिश करती है. माहिरा उसका गला दबाने की कोशिश करेगी. प्रीता खुद को बचाने के लिए उसपर पलटवार करती है औऱ माहिरा बेहोश हो जाती है.

Also Read: Kundali Bhagya Spoiler Alert : प्रीता की बातों पर यकीन करेगा करण? क्या सच में ऋषभ की जान है खतरे में!

वहीं, दूसरी तरफ ऋषभ शर्लिन से कहता है कि आखिर उसने उसके घरवालों स झूठ क्यों बोला कि मेरी गाड़ी खराब हो गई थी जबकि हमारी तो फोन पर बात ही नहीं हुई थी. वो आगे कहता है कि इसका ये मतलब है कि तुम्हें मेरी किडनैपिंग के बारे में पहले से ही पता था. इसके जवाब में शर्लिन कहती है उसने ऐसा इसलिए बोला था कि घरवालों को टेंशन ना हो. लेकिन इस बार ऋषभ उसकी बातों का यकीन नहीं करेगा.

इस बीच करीना बुआ आ जाती है और ऋषभ को समझाती है कि वो ऐसे शर्लिन से लड़ाई ना करें. इधर शर्लिन माहिरा को लाने उसके कमरे में जाने लगती है, जहां पहले से ही माहिरा बेहोश पड़ी हुई है. वहीं, ऋषभ ये भी ठान लेता है कि उसे जैसे ही शर्लिन के खिलाफ कोई ठोस सबूत मिलेगा वो उससे अपना रिश्ता तोड़ देगा औऱ घरवालों को भी सारी सच्चाई बता देगा.

आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. क्या ऋषभ को शर्लिन के खिलाफ कोई सबूत मिलेगा. क्या होगा जब शर्लिन को माहिरा बेहोश मिलेगी. क्या प्रीता माहिरा का सच बता पाएंगी करण को. ये सब जानने के लिए देखिए ‘कुंडली भाग्य’ का आने वाला एपिसोड.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें